22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार से जुलाई माह में 27 रेक हुआ अनलोड

कटिहार से जुलाई माह में 27 रेक हुआ अनलोड

– एनएफआर ने जुलाई माह में ग्राहक इंटरफेस और लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ाया कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलव ने जुलाई माह के दौरान ग्राहकों की सेवा और माल राजस्व को बढ़ावा देने के लिए कई सक्रिय कार्यों किए गए हैं. इन पहलों का उद्देश्य माल ढुलाई लॉजिस्टिक को मजबूत, कार्गो आवाजाही को सुव्यवस्थित और क्षेत्रीय कृषि एवं औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं को सहयोग करना है. कटिहार मंडल की बात की जाय तो कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से मक्के के 27 रेक लोड किये गये, जिनमें पूर्णिया (08 रेक), अररिया (06), रानीपतरा (01), जलालगढ़ (03), डालखोला (07), फारबिसगंज (01) और बथनाहा (01) शामिल हैं. इसके अलावा, तूफानगंज स्टेशन से चावल के 0.5 रेक (25 वैगन) लोड किए गए और जिरनीया स्टेशन भेजे गये. बीडीयू ढांचे के तहत ये लक्षित प्रयास नए यातायात प्रवाह का उपयोग, टर्मिनल उपयोग को अनुकूलित करके और ग्राहक-अनुकूल समाधान प्रदान करके अपने माल ढुलाई व्यवसाय का विस्तार करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. लामडिंग मंडल अंतर्गत शालचापरा स्टेशन में कंटेनर परिवहन के लिए एलओएलओ (लिफ्ट-ऑन लिफ्ट-ऑफ) संचालन शुरू किया गया है, जो 15 जुलाई से प्रभावी है. इस रणनीतिक कदम से इस क्षेत्र की बढ़ती लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने की उम्मीद है. अपने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) पहल के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जुलाई माह के दौरान उल्लेखनीय माल ढुलाई हासिल की. विभिन्न स्थानों से लामडिंग मंडल के अधीन कुल 1,154 वैगन स्टोन चिप्स बुक किए गये थे. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपने माल ढुलाई सेवाओं और ग्राहक इंटरफेस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, साथ ही इस क्षेत्र के लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक योगदान कर रहा है. कपिंजल किशोर शर्मा सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel