बरारी. प्रखंड के सकौली पंचायत के सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर बैंक टोला सकरैली में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जो पुरानी सेमापुर होकर भुवना धार में जल भरकर पुरान सेमापुर, कुशवाहा टोला, दुर्गापुर, परजैली होकर बैंक टोला सकरौली मंदिर में कलश यात्रा समाप्त हुआ. जय श्रीराम जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गुंजता रहा. बजरंगबली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन समिति के रंजीत मंडल, मोहन साह, राजकुमार मंडल, महेश मंडल, गौतम चौधरी, प्रज्ञेश कुमार, प्रमोद मंडल, अमोद कुमार रमन ने बताया कि 48 घंटा का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर समस्त ग्रामवासी तनमन से लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है