उत्पाद पुलिस ने बरारी थानाक्षेत्र के शंकरगंज मोहन घाट पर की सुबह चार बजे छापेमारी कटिहार उत्पाद पुलिस ने बरारी थाना क्षेत्र के शंकरगंज मोहन घाट नदी किनारे शनिवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे छापेमारी कर एक नाव से 212.5 लीटर देसी शराब बरामद कर नाव जब्त कर लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रातः 4.00 बजे जिला के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमपुर शंकरगंज मोहन घाट नदी किनारे छापेमारी की. इस दौरान एक नाव घाट किनारे जाकर लगी हुई थी. उत्पाद पुलिस ने जब नाव की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया. तदोपरांत पुलिस ने नाविक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मिथुन मरैया पिता छोटे लाल मरैया आजमपुर शंकरगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. नाव से 212.50 लीटर देसी शराब बरामद कर नाव को जब्त कर लिया है. ।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है