फोटो. 9 कर्नाटक से लौटे मजदूर व अन्य ग्रामीण आजमनगर प्रतिनिधि आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के जोकर पंचायत अन्तर्गत मरिया गांव से 17 प्रवासी मजदूरों के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उक्त गांव के ही ठेकेदार विष्णु यादव नामक व्यक्ति इन मजदूरों को अच्छी मजदूरी और बेहतर काम का लालच देकर कर्नाटक की एक प्लाईवुड कंपनी में काम करने के लिए ले गया था. मजदूरों ने वहां सिर्फ एक दिन काम किया लेकिन काम और व्यवहार पसंद न आने पर उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया. आरोप है घर लौटने के लिए जब सभी मजदूर कर्नाटक के रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद ठेकेदार विष्णु यादव के गुंडों ने उन्हें घेर लिया तमंचे व हथियार के बल पर सभी मजदूरों को जबरदस्ती फिर से कंपनी में ले गया और वहां बेरहमी से पीटा. मजदूरों के अनुसार ठेकेदार के गुंडों ने उन्हें अधमरा होने तक पीटता रहा. मामला यहीं तक नहीं रुका मारपीट के बाद ठेकेदार ने मजदूरों को छोड़ने के बदले उनके घरवालों से फिरौती मांगने लगा. परिजनों में किसी ने पंद्रह हजार तो किसी ने बीस हजार रुपये भेजे, जिसके बाद किसी तरह मजदूर वहां से आजमनगर पहुंचे. सभी को सीएचसी आजमनगर में भर्ती कराया. सभी मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस को मामले की सूचना दी गई है. मजदूरों में सुबोध मंडल, सुजीत चौधरी, सितंबर सिंह, रुपेश पाल, कौशिक चौधरी, अखिलेश चौधरी, रवि चौधरी, विनय चौधरी, सोयल अंसारी, दिलकश अंसारी, नीतीश चौधरी, अशोक साह, अंकित मंडल एवं धीरज यादव आदि पीड़ित मजदूरों ने सरकार से न्याय और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

