कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्घी कटिहार में बुधवार की शाम तीन बच्चों ने भूलवश एसिड पी लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
Advertisement
तीन बच्चों ने भूलवश पीया एसिड, एक की स्थिति गंभीर, दो की हालत में सुधार
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्घी कटिहार में बुधवार की शाम तीन बच्चों ने भूलवश एसिड पी लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने तीन बच्चों में शामिल एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे […]
चिकित्सक ने तीन बच्चों में शामिल एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्घी कटिहार स्थित एक विद्यालय परिसर में मो कलाम के दो पुत्र निसार (03 वर्ष), नदीम (05 वर्ष) तथा मो आरिफ की पुत्री आतिशा विद्यालय परिसर में खेल रही थी.
उसी क्रम में उन लोगों को एसिड की बोतल हाथ लगी और उन बच्चों ने एसिड पी लिया. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. उसकी बिगड़ते स्थिति की सूचना जब उनके परिजनों को लगी तो आनन फानन में दोड़ते हुए वहां पहुंचे तथा सभी बच्चो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
चिकित्सक ने अस्पताल लाये बच्चो में एक बच्चे निसार की नाजुक स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. नदीम एवं अतिशा को सदर अस्पताल में एडमिट कर उसका इलाज आंरभ कर दिया. जिससे बच्चों की स्थिति में सुधार होने लगी. उन बच्चों में सुधार होते देख परिजनों ने बच्चो को घर ले जाने की अनुमति मांगे. चिकित्सक ने बच्चे की स्थिति में सुधार देख उसे घर जाने की अनुमति दी.
जबकि कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट निसार की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई थी तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था. हालांकि घटना के संदर्भ में चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है. पूरा मामला क्या है परिजन के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल उक्त मामले में जब तक बच्चे या फिर परिजनों का बयान पुलिस नही ले लेती. तब तक यह बताना कठिन होगा कि बच्चों ने एसिड कहां और कैसे पिया.
बाइक सवार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
बलिया बेलौन. थाना क्षेत्र के निस्ता पथ पर देवराज पोखर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की दुर्घटना का समाचार पाते ही नेकुला निवासी घायल आजाद आलम 25 वर्ष पिता मो तैमूर को उप स्वास्थ्य केन्द्र बलिया बेलौन में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचना देने पर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है. युवक के सिर पर चोट लगने से स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
यात्री बस व ट्रक की टक्कर में दर्जन भर यात्री घायल
कुरसेला. एनएच 31 के देवीपुर ढावा सुतारा के समीप बुधवार शाम ट्रक बस के टक्कर मे दर्जन भर यात्री घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. उपचार बाद घायलों में कई की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. दुर्घटना के अधिकतर घायलों के सिर पांव कमर में चोट लगी थी.
दुर्घटना के घायलों मे एमडी साजी (22) सधबैली कसवा पूर्णिया, शहजाद आलम (35) उत्तप्रदेश जिला मेरठ गली नम्बर 7, अब्दुल मनान खान (45) महगामा थाना अमरपुर बांका, आफताब आलम(50) हापुड़ उत्तर प्रदेश, सुमन कुमार सौरभ (25) कठोतिया हवेली खड़गपुर मुंगेर, बिन्देश्वरी मांझी (50) सुगठियाडीह थाना बेलहर बांका, शिवानी कुमारी (02) पिता कन्हैया मांझी सुगंठिया डीह बेलहर बांका, प्रमिला देवी (48) लक्ष्मीपुर ककड़धर पीरपैंती भागलपुर शामिल था. आठ घायलों को दुर्घटना में गम्भीर जख्म और चोटे पहुंची थी. जबकि चार यात्रियों को मामूली चोटे आई थी.
यात्रियों से खचाखच भरे जयमां विंध्यवासनी यात्री बस भागलपुर से पूर्णिया की ओर जा रही थी. इसी बीच देवीपुर ढावा सुतारा के समीप विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गयी. आमने सामने के टक्कर से बचने के लिये यात्री बस एक दिशा में सुतारा पम्म की ओर मुड़ गया. यात्री बस के मुड़ने से ट्रक का करारा टक्कर बस के एक तरफ लग गया. टक्कर से यात्री बस के एक तरफ के भाग के परखच्चे उड़ गये.
घायल यात्रियों ने बताया कि यात्री बस के अनियंत्रित परिचालन से दुर्घटना घटित हुई. हादसे के बाद सुतारा पम्प कर्मियों ने कुरसेला थाना पुलिस को घटना का जानकारी दिया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. अधिकतर घायल यात्री अररिया व पूर्णिया जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement