21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदर्यीकरण व हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया अवलोकन

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना का अवलोकन करने मंगलवार की पूर्वाहन 11.15 बजे कटिहार जिले के रौतारा पहुंचे. करीब सवा घंटे तक रौतारा के चमरू पोखर में एमएलसी अशोक अग्रवाल के फंड से पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. रौतारा में तीन अलग-अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री […]

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना का अवलोकन करने मंगलवार की पूर्वाहन 11.15 बजे कटिहार जिले के रौतारा पहुंचे. करीब सवा घंटे तक रौतारा के चमरू पोखर में एमएलसी अशोक अग्रवाल के फंड से पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया.

रौतारा में तीन अलग-अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. तीनों ही स्थानों को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया था. रौतारा में चमरू पोखर में जल जीवन हरियाली के तहत कराये गये जिर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवलोकन किया.
इसके अलावा रौतारा माध्यमिक विद्यालय व उप स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है. उसका भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. लोगों ने कहा …काश मुख्यमंत्री हर महीने यहां आते तो यहां की तस्वीर ही बदल जाती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर रौतारा कार्यक्रम स्थल के आसपास सुबह से ही हजारों की संख्या में भीड़ सड़क के दोनों तरफ जमा हो गयी थी.
इसके साथ ही गोविंदपुर में बनाये गये हैलीपैड के चारों तरफ हजारों की तादाद में लोग सुबह 10 बजे जमा हो गये थे. मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग ललायित नजर आये. प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के आगमन का समय पूर्वाहन 10.30 बजे रखा गया था. इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.
गोविंदपुर में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा वहां चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. ससमय मुख्यमंत्री के लैंड कर जाने की वजह से हैलीपैड पर काफी कम ही नेता पहुंच पाये थे. लगभग आधा दर्जन नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत गुलदस्ता देकर किया. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल रौतारा के लिए सड़क मार्ग से कूच कर गये.
कार्यक्रम स्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल, सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक सह सचेतक तारकिशोर प्रसाद, मंत्री विनोद सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक पूनम पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी, जदयू महानगर अध्यक्ष शिव प्रकाश गारोदिया, जदयू जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, मेयर विजय सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, शंभू सुमन, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, कृषि विभाग के सचिव एम श्रवण कुमार, जिला पदाधिकारी पूनम, एसपी विकास कुमार, डीडीसी वर्षा सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम स्थल पर नेताओं व आमलोगों को जाने से रोका : कार्यक्रम स्थल रौतारा के तीनों ही स्थानों पर भाजपा-जदयू नेताओं एवं आमलोगों को जाने से रोक दिया गया था. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग बाहर ही मुख्यमंत्री का एक झलक पाने के लिए बेकरार रहे.
नेताओ के हाथों में गुलदस्ता, गुलाब के फूल थे. हेल्थ सेंटर से बाहर निकलने के दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, गुलाब फूल देकर स्वागत किया. चमरू पोखर जाने वाले सड़क के मुख्य द्वार पर भव्य गेट बनाया गया था. जहां सुरक्षा के जवान पदाधिकारी दंडाधिकारी के साथ तैनात थे.
वहां किसी को घुसने नहीं दिया जा रहा था. इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी व जवानों ने जदयू व भाजपा के भी कई नेताओं व नेत्री को वहां घुसने पर रोक लगा दी थी. जिसके कारण वे भी काफी निराश हुए. इसके साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र रौतारा एवं माध्यमिक विद्यालय रौतारा के अवलोकन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों तरफ जमा थे.
गोविंदपुर हैलीपैड पर अंतिम समय तक जमे रहे लोग : रौतारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का हैलीपैड तीन किलोमीटर दूर गोविंदपुर में बनाया गया था. हैलीपैड में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद एसपी विकास कुमार कर रहे थे. ससमय मुख्यमंत्री के आने की वजह से कई नेता उनसे हैलीपैड पर उनका स्वागत करने से चूक गये थे.
रौतारा कार्यक्रम से लौटने क्रम में दोपहर 12.15 बजे गोविंदपुर हैलीपैड पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. एक हैलीकॉप्टर पर मुख्यमंत्री तो दूसरे हैलीकॉप्टर पर प्रधान सचिव स्तर के पदाधिकारी सवार कर रहे थे. सुरक्षा के लिहाज से सभी को मुख्य सड़क पर ही रोक दिया गया था. मैदान के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी थी.
बैरिकेडिंग के बाहर हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने के लिए आंखे बिछाये खड़े थे. जब रौतरा कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लौटे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का स्वागत हाथ हिलाकर किया. लोगों ने दूर से ही मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाये और हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
मुख्यमंत्री का भाषण नहीं होने से निराश हुए लोग : मुख्यमंत्री नीतश कुमार रौतारा के कार्यक्रम में शामिल तो हुए लेकिन उनके मुंह से कोई अल्फाज लोग नहीं सुन पाये. उनके दीदार के लिए घंटों लोग सड़क किनारे खड़े रहे. उनका भाषण नहीं होने से लोगों में काफी मायूसी देखी गयी. लोगों ने कहा कि जब इतना खर्च हुआ, इतने समय तक यहां रहे. कुछ देर लोगों को संबोधित भी कर देते तो अच्छा होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें