राज किशोर, कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना का अवलोकन करने सोमवार की सुबह 11 बजे कटिहार के रौतारा आने वाले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हैलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके कारण उनका दौरा रद्द हो गया. मुख्यमंत्री मधेपुरा से हैलिकॉप्टर से सिधे रौतारा से दो किलोमीटर दूर गोविंदपुर में बनाये गये हैलीपेड में लेड करने के बाद सड़क मार्ग से रौतारा कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले थे.
Advertisement
मौसम खराब रहने से मुख्यमंत्री नहीं आये कटिहार, आज 9:00 बजे पहुंचेंगे रौतारा
राज किशोर, कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना का अवलोकन करने सोमवार की सुबह 11 बजे कटिहार के रौतारा आने वाले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हैलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. जिसके कारण उनका दौरा रद्द हो गया. मुख्यमंत्री मधेपुरा से हैलिकॉप्टर से सिधे रौतारा से दो किलोमीटर दूर […]
वहां 70 लाख की लागत से पोखर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य, मत्स्य पालन आदि कार्यों का अवलोकन करने वाले थे. इसके बाद उत्क्रमित मध्य माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, वर्षा जल संचयन एवं सोलर आधारित आयरन मुक्त पेयजल प्लांट का अवलोकन करने वाले थे.
जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से एक सप्ताह पूर्व से व्यापक तैयारी की गयी थी. सभी स्थानों को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया था. मुख्यमंत्री के नहीं आने की वजह से सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी. जिला पदाधिकारी पूनम ने कार्यक्रम रद्द होने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुामर मंगलवार की सुबह 9.30 बजे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का अवलोकन करने पहुंचेंगे.
इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर रौतारा कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ जमा थी. इसके साथ ही गोविंदपुर में बनाये गये हैलीपैड के आसपास भी हजारों की तादाद में लोग सुबह 10 बजे जमा हो गये थे. अपने मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित नजर आये.
प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के आगमन का समय पूर्वाहन 11 बजे रखा गया था. इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जगह-जगह दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने वाला था.
वहां चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. बड़ी संख्या में जदयू के नेता, कार्यकर्ता के साथ जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल, सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, विधायक सह सचेतक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी सहित भाजपा व जदयू के नेता सुबह से हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आने का इंतजार करते रहे. पूर्वाहन 11.30 बजे सूचना आयी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौसम खराब होने की वजह से मधेपुरा से सिधे कार्यक्रम स्थल रौतारा सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.
लेकिन आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे यह सूचना मिली कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा से अररिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गये हैं. अब वे अपराहन तीन बजे अररिया से सिधे कटिहार के रौतारा जल जीवन हरियाली योजना से हुए कार्यों का अवलोकन करने पहुंचेंगे.
इस दौरान लगभग तीन घंटे तक लोग नजर बिछाये कार्यक्रम स्थल रौतारा में लोग डटे रहे. प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा बलों को खास हिदायत दी गयी कि आपलोग अपने ड्यूटी में मुस्तैद रहे. तीन बजे सरकार यहां पहुंचेंगे. बहुत सारे लोग तो उनके आगमन में हो रहे विलंब के बाद धीरे-धीरे अपने घर को चले गये.
जबकि बड़ी संख्या में लोग वहां डटे रहे कि मुख्यमंत्री की एक झलक पाकर ही यहां से कहीं जायेंगे. हालात यह थी कि कार्यक्रम स्थल रौतारा में पुलिस पदाधिकारी व जवान लोगों को यह कहकर भगा रहे थे कि आप लोग अब यहां से जाएं मुख्यमंत्री तीन बजे के बाद आयेंगे.
तब तक इस जगह को खाली कर दें. इंतजार की घड़ियां आगे ज्यों-ज्यों बढ़ी लोगों को निराशा ही हाथ लगी. अपराहन तीन बजे सूचना आयी कि मुख्यमंत्री नीतश कुमार अररिया कार्यक्रम के बाद कटिहार आने की बजाय किशनगंज को निकल गये हैं. यह सुनते ही लोगों में निराशा के भाव उत्पन्न हो गये. लोग वहां से हटना शुरू हो गये.
सफेद पयजामा, कुर्ता के साथ बंडी लगाये पहुंचे जदयू, भाजपा व लोजपा के नेता व कार्यकर्ता भी निराश होकर कार्यक्रम स्थल से लौट गये. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान, पदाधिकारी व दंडाधिकारी भी धीरे-धीरे वहां से खिसक लिये. अब बताया गया है कि रात्री में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया सर्किट हाउस में रात गुजारेंगे. उसके बाद मंगलवार की सुबह रौतारा में जल जीवन हरियाली योजना का अवलोकन करेंगे.
मुख्यमंत्री के नहीं आने से निराश हुए लोग . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रौतारा नहीं आने पर हजारों लोगों को निराशा हाथ लगी है. उनके रौतारा आने को लेकर स्थानीय लोगों में एक सप्ताह पूर्व से उत्साह था. लोगों ने इस कड़ाके की ठंड में सब काम छोड़कर उनके एक झलक पाने के लिए सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. कार्यक्रम स्थल से लेकर हैलीपैड गोविंदपुर तक हजारों लोग जमा थे. इसमें बड़ी संख्या में महलाएं भी थी.
उनके नहीं आने से लोगों को काफी निराशा हाथ लगी है. लोगों ने कहा मुख्यमंत्री ने जब समय दिया था तो उनका हर हाल में आना चाहिए था. जब लोगों ने सुना कि मंगलबार को आयेंगे तो कहा रो-रोज काम छोड़कर हम गरीब नहीं रह पायेंगे. वे आयें जायें हमलोग अब समय नहीं देंगे.
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लाखों किये खर्च . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च किये. एक सप्ताह पूर्व से दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे.
उनके कार्यक्रम के कारण सभी तरह के कार्य एक सप्ताह से रूक गये गये थे. बस कार्यक्रम की तैयारी ही चल रही थी. इतनी मेहनत के बाद भी जब मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे तो अधिकारियों में भी निराशा देखी गयी. सजाने संवारने में लाखों किये गये खर्च बेकार साबित हुए हैं.
रौतारा में कार्यक्रम स्थल पर थी व्यापक तैयारियां
रौतारा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का अवलोकन करने आने वाले थे. लेकिन मौसम खराब रहने की वजह से वे नहीं पहुंच सकें. कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से व्याप्क तैयारियां की गयी थी.
पूरे रौतारा को चकाचक कर दिया गया था. जर्जर सड़कों को बेहतर बना दिया गया था. कार्यक्रम स्थल चमरू पोखर में एमएलसी के फंड से पोखर का जिर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण सहित पोखर में वोट, हंस आदि छोड़े गये थे. उक्त स्थल को दुल्हन की तरह संजाया व संवारा गया था.
मुख्य सड़क से चमरू पोखकर तक जाने के लिए नई सड़कें तैयार कर दी गयी थी. वहां तक जाने की इजाजत आमलोगों को नहीं थी. वहां जाने के लिए पास निर्गत किये गेय थे. जिनके पास पास था वे ही वहां जा पा रहे थे. बाहर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाजपा, जदयू के नेता व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आगमन की राह ताकते रहे.
चमरू पोखर जाने वाले सड़क के मुख्य द्वार पर भव्य गेट बनाया गया था. जहां सुरक्षा के जवान पदाधिकारी दंडाधिकारी के साथ तैनात थे. वहां किसी को घुसने नहीं दिया जा रहा था. इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों ने कहा कि जब हमलोग ही लाखों की लागत से कराये गये कार्यों को नहीं देख पायेंगे तो कार्य कराने का कोई मतलब नहीं हैं.
मुख्यमंत्री हमारे सरकार है. हमलोगों ने वोट देकर उन्हें सरकार बनाने दिया है और हमी लोगों से दूरी बनायेंगे. सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी व जवानों ने जदयू व भाजपा के भी कई नेताओं व नेत्री को वहां घुसने पर रोक लगा दिया था. जिसके कारण वे भी काफी निराश हुए. इसके साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र रौतारा एवं माध्यमिक विद्यालय रौतारा के अवलोकन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों तरफ जमा थे.
गोविंदपुर हैलीपैड पर ठंड में हजारों लोग थे जमा
रौतारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का हैलीपैड दो किलोमीटर दूर गोविंदपुर में बनाया गया था. हैलीपैड में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद सुरखा व्यवस्था थी. सुरक्षा व्यवस्था की मनोटरिंग खुद एसपी विकास कुमार कर रहे थे.
पूर्वहन 11 बजे गोविंदपुर हैलीपैड पर जब प्रभात खबर की टीम पहुंची तो हैलीपैड में जाने की अनुमति सभी को नहीं दी गयी थी. सुरक्षा के लिहाज से सभी को मुख्य सड़क पर ही रोक दिया गया था. मैदान के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी थी. बैरिकेडिंग के बाहर हजारों की संख्या में पुरूष, महिलाएं, युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने के लिए आंखे बिछाये खड़े थे.
जबकि हैलीपैड के अंदर जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, विधायक सह सचेतक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूर्व मंत्री सिताराम दास, मेयर विजय सिंह, जदयू दलित प्रकोष्ठ जगदीश प्रसाद, जदयू महानगर अध्यक्ष शिव प्रकाश गारोदिया, प्रमोद राय, जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरव मालाकार, लोजपा जिला अध्यक्ष मो जाहीद, मनिहारी विधान सभा के प्रत्याशी रहे अनिल उरांव, देवव्रत गुप्ता, प्रमोद महतो, टनटन ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, विरेंद्र यादव, रामजी साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे.
वहां सभी नेता मुख्यमंत्री के स्वागत में गुलदस्ता, गुलाब का फूल लेकर खड़े थे. लेकिन जैसे ही सूचना आयी कि वे खराब मौसम के कारण कटिहार आने की बजाय मधेपुरा से अररिया के लिए निकल गये हैं. यह सुनते ही सभी वहां से निकल गये. फिर कड़के की ठंड में लोग भी अपने-अपने घरों को चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement