10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पु्नर्वास व गंगा कटाव के स्थायी समाधान को ले पहुंचे विक्टर नजरबंद

कटिहार : गंगा नदी के कटाव से बेघर हुए विस्थापितों के पुर्नवास और गंगा कटाव के स्थायी समाधान के संबंध को लेकर पुर्नवास संघर्ष समिति के संयोजक विक्टर झा सोमवार को एक शिष्ट दल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने रौतारा पहुंचे थे. श्री झा ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा रखते हुए उसने कटिहार एसडीओ […]

कटिहार : गंगा नदी के कटाव से बेघर हुए विस्थापितों के पुर्नवास और गंगा कटाव के स्थायी समाधान के संबंध को लेकर पुर्नवास संघर्ष समिति के संयोजक विक्टर झा सोमवार को एक शिष्ट दल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने रौतारा पहुंचे थे. श्री झा ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा रखते हुए उसने कटिहार एसडीओ को एक आवेदन भी दिया था.

जिसमें उसने सीएम से मिलने की मांग स्थानीय पुलिस प्रशासन से की थी. ताकि वह विस्थापित की पुर्नवास को लेकर सूबे के मुखिया से मिलकर लोगों की समस्या का समाधान निकाल पाये. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की उदासीनता देखे कि विक्टर झा को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही उसे नजरबंद कर दिया गया.
विक्टर झा ने बताया कि उसे आठ घंटे तक नजरबंद कर घंटों यत्र तत्र घुमाया गया. हालांकि कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री के कटिहार पहुंचने का कार्यक्रम सोमवार को रद्द हो गया. जिस कारण उसे छोड़ दिया गया. अब सवाल यह उठता है कि यह कैसी व्यवस्था है कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को ज्ञापन भी नहीं सौंप सकते है.
बताते चले कि विस्थापित के पुर्नवास की मांग को लेकर विक्टर वर्षो से लड़ाई लड़ते आ रहे है. धरना- प्रदर्शन, समाहरणालय घेराव, कटिहार बंद, आमरण अनशन सहित जिले के विभिन्न प्रखंड में भी कई प्रकार के आंदोलन करते आ रहे है. राजेंद्र स्टेडियम एवं नगर थाना परिसर के समीप बस पड़ाव में भी पांच दिनों तक आमनरण अनशन किया. जिसमें तत्कालिन डीएम ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी मांगें को पूरी की जायेगी.
क्या है मुख्य मांगें. गंगा नदी एवं महानंदा नदी के कटाव के कारण हुए बेघर विस्थापितों जो विभिन्न बांधों, सड़कों, रेलवे लाईनों के किनारे एवं यत्र तत्र सरकारी जगहों पर खाना बदोश का जीवन जी रहे है.
उन्हें पुर्नवास के लिए घर बनाने के लिए जमीन दिलायी जाये. कुरसेला से लेकर अमदाबाद तक गंगा नदी के कारण हाने वाले कटाव को रोकने के लिए स्थायी समाधान किया जाये. जबतक विस्थापित का पुर्नवास नही हो जाता है तब तक सड़कों एवं रेलवे लाईन के किनारे से इनके झोपड़ियों को नही तोड़ा जाये.
कहते हैं एसडीओ . एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में हर असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की विघ्न उत्पन्न न हो. इसलिए पुलिस प्रशासन हर अराजकतत्वों पर नजर बनाये हुए थी. एसडीओ श्री कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि कार्यक्रम में जो विघ्न डालेगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. विक्टर की नजरबंद की बात से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें