23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ कंपा देने वाली ठंड से हर तबका परेशान

कटिहार : घना कुंहासा व ठंड से लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. गुरुवार की सुबह घना कुंहासा छाये रहने की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हुआ. सुबह करीब 10 बजे के बाद कुंहासा छटने के बाद थोड़ी राहत मिली. सूर्य देव के दर्शन 11 बजे के बाद ही […]

कटिहार : घना कुंहासा व ठंड से लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. गुरुवार की सुबह घना कुंहासा छाये रहने की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हुआ. सुबह करीब 10 बजे के बाद कुंहासा छटने के बाद थोड़ी राहत मिली.

सूर्य देव के दर्शन 11 बजे के बाद ही हो सका. पुन: दो बजे घटा होने की वजह से सूर्य देव घटा के अंदर छुप गये. जिसके कारण उसी समय से फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया. शाम होते-होते कुंहासा के साथ ठंड तेज हो गया. हालांकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा. हालत यह है कि दिन में धूप नहीं निकलने की वजह से लोग कपड़ा धोकर सूखा भी नहीं पा रहे हैं.
गर्म कपड़े तो धोने के बाद सूखने में तीन से चार दिन का समय लग रहा है. ऐसे में लोग कपड़ा धोने से भी अभी परहेज कर रहे हैं. लोगों को ठंड के कारण टंकी के पानी से नहाना भी मुश्किल हो रहा है. लोग ठंड को देखते हुए गर्म पानी का इस्तेमान नहाने के साथ पीने में भी कर रहे हैं. भीषण ठंड की वजह से लोगों को ठंड भी लग कर बीमार हो रहे हैं. खासकर बाइक की सवारी करने के दौरान थोड़ी भी लापरवाही करने के बाद लोग बीमार हो जा रहे हैं.
ऐसे में सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ज्यादातर ठंड से बीमार हुए लोग पहुंच रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसके लकड़ी जलाकर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पाने का हर कोई प्रयास कर रहा है. जबकि अमीर तबके के लोग रूम हीटर का इस्तेमाल घर, ऑफिस, दुकान आदि में कर रहे हैं.
इसके साथ ही ठंड व कुंहासा की वजह से सुबह में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. एनएच 31, एनएच 81 सहित एसएच व ग्रामीण सड़कों पर वाहनों का परिचालन काफी कम हो रहा है. दिन में भी वाहनों की संख्या कम हो गयी है रात में जरूरी काम वाले ही वाहन आ जा रहे हैं.
गर्म खाद्य पर्दाथों की बिक्री बढ़ी : कड़ाके की ठंड ने गर्म खाद्य पर्दाथों की बिक्री में इजाफा कर दिया हैं. इसमें चिकन, मटन, अंडा की बिक्री सबसे अधिक हो रही है.
सुबह से लेकर शाम तक इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. इन में अंडा की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. मटन महंगा होने के कारण लोगों की पहली पसंद चिकन हो रहा है. शाकाहारी लोग चावल की जह रोटी खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लिट्टी की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. चौक-चौराहों पर आग में सेका हुआ लिट्टी लोग बड़े ही चाव के साथ खा रहे हैं.
मजदूर तबके के लोग पर ठंड का पड़ रहा असर : ठंड का सबसे अधिक असर मजदूर तबके के लोगों के साथ ही रिक्शा, ढेला, ऑटो चलाने वाले लोगों एवं फुटपाथ पर दुकानदारी करने वाले लोगों पर अधिक पड़ रही है.
इसके साथ ही फुटपाथ पर किसी तरह जीवन गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए ठंड काल के रूप में आयी है. एक तो पहने के लिए गर्म कपड़े नहीं उपर से कंबल की व्यवस्था नहीं होने से उनकी रात कटते नहीं कट रही है. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी कोई खास बंदोवस्त नहीं किये गये हैं. जिससे गरीब तबके के लोग काफी परेशान है.
ठंड ने कारोबार को किया प्रभावित
लगातार एक पखवारे से पड़ रही भीषण ठंड ने कारोबार को काफी प्रभावित किया है. गर्म कपड़ों के कारोबार को छोड़कर सभी व्यवसाय मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. व्यवसायी व दुकानदार पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार करने में समय बरबाद कर रहे हैं. व्यवसायियों का कहना है कि एक तो कड़ाके की ठंड है उपर से खरमास रहने की वजह से बाजार पूरी तरह से मंदी के चपेट में हैं.
व्यवसयियों व दुकानदारों ने कहा कि 14 जनवरी के बाद बाजार में खरमास निकलने के बाद तेजी आने की उम्मीद है. इधर शहर में खुले बड़े-बड़े मॉल में गर्म कपड़ों की बिक्री खुब हो रही है. वहां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं. मॉल में गर्म कपड़ों के खरीदार बड़े पैमाने पर रोज पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें