कटिहार : जमाल हत्याकांड में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में सघन रूप से छापेमारी की. लेकिन सभी आरोपित घर से फरार थे. सनद हो कि एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में जमाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठित की गयी है.
Advertisement
मवेशी व्यवसायी जमाल हत्याकांड में पुलिस के हाथ अबतक खाली
कटिहार : जमाल हत्याकांड में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में सघन रूप से छापेमारी की. लेकिन सभी आरोपित घर से फरार थे. सनद हो कि एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में जमाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों […]
बुधवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी ने सघन छापेमारी की, लेकिन सभी आरोपित घर से फरार थे. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके रिश्तेदार एवं सगे संबंधी के यहां भी छापेमारी की.
लेकिन पुलिस को कुछ सफलता हाथ न लगी. ज्ञातव्य हो कि बीते सोमवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी मो जमाल अपने भाई कमाल सहित एक अन्य सहयोगी के साथ मवेशी बेचने पश्चिम बंगाल जा रहे थे. जिस क्रम में लाभा पुल पर सागर यादव के पुत्र लीलाधर यादव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
इस बात की सूचना पर सागर यादव अपने दो अन्य पुत्र सुभाष यादव एवं छोटू यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मवेशी व्यवसायी जमाल पर लाठी डंडा बरसाना शुरू किया. इधर, जमाल एवं अन्य एक सहयोगी अपने मवेशी को छोड़कर समीप में मौजूद पुलिस कैंप की ओर भागे तथा घटना की जानकारी पुलिस कैंप में दी. जानकारी मिलते ही पुलिस कैंप में मौजूद पुलिस बल इस बात की जानकारी रोशना ओपी पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही रोशना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा घायल जमाल को इलाज के लिए प्राणपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जहां ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. घटना बाबत परिजन शव को लेकर हाजीपुर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर कटिहार कोढ़ा मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए चार घंटे तक जाम कर दिया.
पुलिस की ओर से अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम टूटा. घटना बाबत मृतक के परिजन के बयान पर प्राणपुर थाना में सागर यादव, सुभाष यादव, छोटू यादव, लीलाधर यादव के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों के विरूद्ध सघन छापेमारी की लेकिन आरोपित सभी घर से फरार है.
बड़ी संख्या में होती है पशुओं की तस्करी : कटिहार जिला का सीमावर्ती क्षेत्र पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है. जिस कारण कटिहार की ओर से बड़ी संख्या में पशु तस्कर पशु(गाय, बछड़ों ) की तस्करी व्यापक तौर पर होती है. कटिहार – प्राणपुर, मनिहारी – अमदाबाद की ओर से बड़े तौर पर पशुओ की तस्करी होती है.
पश्चिम बंगाल और फिर पशुओं को बंग्लादेश भेज दिया जाता है. बताते चलेें कि बीते माह में कई बार कटिहार पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी संख्या में मवेशी को जब्त किया है. गौ फाउंडेशन की सूचना पर भी कई बार गाय को पुलिस ने इस क्षेत्र से जब्त किया है. घटना में शामिल तस्करों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
प्राणपुर. रोशना ओपी क्षेत्र के लाभा पुल के समीप मवेशी व्यवसाय की पीट-पीटकर हत्या कर देने मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खली है. ज्ञात हो कि सोमवार की रात्रि 8:30 बजे लाभा पुल के समीप एनएच 81 सड़क पर मवेशी व्यवसायी मो जमाल साकिन हाजीपुर थाना मुफस्सिल कटिहार को अभियुक्त सागर यादव एवं उनके तीन पुत्रों ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया था. जिसके विरोध में हाजीपुर में सथानीय लोगों ने कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग को तकरीबन चार घंटा तक सड़क जाम किया गया था.
प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कटिहार पुलिस उपाधीक्षक एवं रोशना ओपी अध्यक्ष के द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है. अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा सघन छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement