आजमनगर : डीडीसी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कटिहार वर्षा सिंह ने 16 अक्टूबर को आजमनगर प्रखंड में बीएलओ की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 14 बीएलओ को कारण पृच्छा पत्र डीडीसी सिंह के निर्देश पर बीडीओ हिमांशु भूषण ठाकुर ने निर्गत करते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अनुपस्थित रहने के जवाब तलब किया है. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अनुपस्थित रहने वाले 14 बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
अनुपस्थित 14 बीएलओ पर हो सकती है कार्रवाई
आजमनगर : डीडीसी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कटिहार वर्षा सिंह ने 16 अक्टूबर को आजमनगर प्रखंड में बीएलओ की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 14 बीएलओ को कारण पृच्छा पत्र डीडीसी सिंह के निर्देश पर बीडीओ हिमांशु भूषण ठाकुर ने निर्गत करते हुए पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अनुपस्थित […]
बीडीओ ठाकुर ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ में बूथ संख्या 266 के साधन चंद्र राय, 272 के संजय कुमार शर्मा, 114 की आशा देवी, 119 की तिमि रानी, 142 की नोनिता कुमारी, 145 के राजकिशोर राय, 149 के उपेंद्र रविदास, 150 के धर्मानंद मिस्त्री, 157 की प्रभावती कुमारी, 182 के नौशाद आलम, 189 के काजी अफजल हुसैन, 211 के विनोद कुमार राय, 221 के चंद्र किशोर राय, 238 के दीप नारायण शर्मा इन सभी अनुपस्थित रहे. बीएलओ को कारण पृच्छा नोटिश जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ठाकुर ने यह भी बताया कि बैठक की जानकारी पूर्व में हीं सभी बीएलओ को दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement