14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के आरोप में रुपौली का युवक हुआ मॉबलिंचिंग का शिकार

फलका : थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव में मंगलवार को पूर्णिया जिला के रुपौली निवासी सोनू कुमार पिता सुनील कुमार को सैकड़ों लोगों ने एक नाबालिग युवती की छेड़खानी के आरोप में खूंटे से बांध कर जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने युवक को इतना पीटा की वह नाजुक हालत में पहुंच गया. सूचना पाते […]

फलका : थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव में मंगलवार को पूर्णिया जिला के रुपौली निवासी सोनू कुमार पिता सुनील कुमार को सैकड़ों लोगों ने एक नाबालिग युवती की छेड़खानी के आरोप में खूंटे से बांध कर जमकर धुनाई कर दी.

लोगों ने युवक को इतना पीटा की वह नाजुक हालत में पहुंच गया. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपित युवक को सर्वप्रथम खूंटे से खुलवाया व युवक को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में लेकर फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां युवक का हालत नाजुक बताया जा रहा है.
इधर पीड़ित नाबालिग ने फलका थाने में आवेदन देकर कहा है कि मैं अपने गांव के बगल के बहियार में घांस काट रही थी. इसी बीच ऐनक कंघी बाइक पर बेचने वाले रुपौली थाना के चपहरी गांव निवासी सोनू कुमार ने मेरे मुंह को बंद कर मुझे बाइक पर बैठाने लगा. बगल के खेत में कुछ महिला काम कर रही थी. इस घटना को देख कर वह लोग हल्ला करने लगे. हल्ला सुन कर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े.
लोगों को देखते ही आरोपित भागने लगा. लोगों ने आरोपित को खदेड़ कर पकड़ लिया व जम कर धुनाई की. फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि बालिका के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. इधर ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेकर युवक को बुरी तरह पीटने पर उन लोगों पर भी वीडियो के माध्यम से पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही.
पुलिस की सक्रियता से मॉबलिंचिंग से बचा युवक
कदवा. सोशल मीडिया के वायरल एक वीडियो से कदवा पुलिस व ग्रामीणों में हलचल की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कदवा पुलिस की सक्रियता के कारण मॉबलिंचिंग की घटना घटने से टल गयी. पुलिस ने इस घटना में अनुसंधान कर कार्रवाई की बात कही है.
घटना बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना सोमवार की रात लगभग दस बजे की है. जब अचानक से सोशल मीडिया वाट्सएप के एक ग्रुप में एक वीडियो दिखायी दिया. साथ में यह लिखा होता है कि कदवा थाना क्षेत्र के सागराथ ग्राम में दो आतंकवादी धराये.
फिर क्या था ग्रामीणों एवं आसपास के गांवों में इस सूचना से हलचल का माहौल उत्पन्न हो गया. वाट्सएप ग्रुप से जुड़े सदस्य ग्रुप में इस घटना से संबंधित अन्य कोई मैसेज आने की संभावना को लेकर नजर टिकाये रहे. इतना ही नही स्थानीय पुलिस-प्रशासन में भी हलचल का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस आनन-फानन में दल बल के साथ सागरथ ग्राम पहुंची.
जहां ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये व्यक्ति को लप्पड़ थप्पड़ के साथ गाली ग्लौज भी किया जा रहा था. ग्रामीणों में कोई चोर, कोई बच्चा चोर, आतंकवादी, पागल आदि कहे जा रहे थे. इन बातों को विराम तब लगा. जब कदवा पुलिस ग्रामीणों ने पकड़े गये दोनों व्यक्ति को अपने साथ थाना लेकर गयी.
कदवा पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के घोड़दह एवं मेहंदीबाडी का निवासी है. जिसमें एक विक्षिप्त एवं दूसरा गूंगा था. दोनों को कदवा पुलिस ने उनके माता-पिता के हवाले कर दिया. कदवा पुलिस ने इस घटना में गलत अफवाह फैलाने एवं दोनों के साथ अमानवीय व्यवहार करने को लेकर अनुसंधान में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें