कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी मैदान के समीप एक घर से एक महिला ने सात वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगी. जब बच्ची ने अपरिचित महिला की ओर से खींचे जाने पर शोर करना शुरू की तो वहां बच्ची के परिजन सहित आसपास के लोग भी पहुंच गये और उक्त पीड़िता को पकड़कर उसे सहायक थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया है.
Advertisement
बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ायी महिला को पुलिस को किया सुपूर्द
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी मैदान के समीप एक घर से एक महिला ने सात वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगी. जब बच्ची ने अपरिचित महिला की ओर से खींचे जाने पर शोर करना शुरू की तो वहां बच्ची के परिजन सहित आसपास के लोग भी पहुंच गये और […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीबुर रहमान के घर के पीछे से एक गली में महिला अंदर घुस गयी तथा सात वर्षीय बच्ची साबिस्ता प्रवीण को बहलाने फुसलाने लगी. उसके बाद धीरे-धीरे उसे ले जाने लगी. जब बच्ची उसके साथ जाने से इंकार किया तो आरोपित महिला उसे जबरन अपने साथ खींचने लगी. यह देखकर बच्ची भयभीत होकर चीखने चिल्लाने लगी.
उसकी चीख पुकार सुनकर उस बच्ची के परिजन सहित अन्य लोग वहां इकठ्ठा हो गये और उस महिला को पकड़ लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा आरोपित महिला को अपने कस्टडी में ले लिया.
शौच जा रही बच्ची को दिया चॉकलेट का प्रलोभन : मासूम ने बताया कि वह शौच को जा रही थी. उसी क्रम में उक्त महिला को अपनी ओर आते देखा. महिला ने उसे टॉफी देने की बात कही एवं अपने साथ जाने को कहा. लेकिन जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो वह उसके साथ जबरन उसे ले जाने लगी. जिसके बाद वह चीखने चिल्लाने लगी. उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन तथा स्थानीय लोग एकत्रित हो गये और आरोपित महिला को पकड़कर सहायक थाना पुलिस को सूचित कर दिया.
बच्चा चोर की खबर से ग्रामीणों में दहशत
प्राणपुर. थाना क्षेत्र के गजहर गांव में बच्चा पकड़ने की चर्चा जोरों पर है. जिससे ग्रामीण परेशान है. ज्ञात हो कि इन दिनों बच्चा चोरी कर किडनी निकालने का फिल्म यू टीयूब पर धड़ल्ले से चल रहा है. जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना क्षेत्र के गजहर गांव में बीते बुधवार के रात्रि के तकरीबन 8:00 बजे बच्चा पकड़ने का हल्ला हुआ.
जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर ढूंढने गजहर ग्राम देवती गजबघवा के ग्रामीण निकल पड़े. गजहर गांव के मिलन मंडल के पुत्र रोहित कुमार मंडल वर्ग 8 के छात्र ने बताया कि बुधवार के रात्रि तकरीबन आठ बजे मुंह पर पट्टी बांधे मेरा घर आया हुआ था. इशारा कर मुझे बुला रहे थे. मौका पाकर घर से भागकर पिता को बताया पिता के द्वारा दौड़ने पर वह गली से भाग निकला.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची तथा आरोपित महिला को कस्टडी में लेकर थाना पहुंच गये. लेकिन उक्त घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार की आवेदन नहीं दिया गया. जिस कारण मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement