28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे पर जिला जज व बाॅडीगार्ड ने दर्ज कराया केस

कटिहार : व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीके मलिक व उनके बॉडीगार्ड ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जिला जज पर उनके बॉडीगार्ड ने पीटने व वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है, वहीं जिला जज ने बॉडीगार्ड पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार आदि आरोप लगायें हैं. बॉडीगार्ड ने आरोप लगाया है कि बुधवार […]

कटिहार : व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीके मलिक व उनके बॉडीगार्ड ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. जिला जज पर उनके बॉडीगार्ड ने पीटने व वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है, वहीं जिला जज ने बॉडीगार्ड पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार आदि आरोप लगायें हैं. बॉडीगार्ड ने आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह कोर्ट जाते वक्त जिला जज की गाड़ी शहर के आंबेडकर चौक के पास सड़क जाम में फंस गयी थी. इससे वह नाराज थे. इसी नाराजगी में वे उलझ पड़े.

यह है मामला: जिला जज पीके मलिक पर आरोप है कि रास्ते में सड़क जाम होने से वह बॉडीगार्ड पर गुस्सा हो गये. अपने चेंबर में पहुंचते ही वे बॉडीगार्ड पर ही बरस पड़े.
इसी बीच मौका पाकर बॉडीगार्ड न्यायालय परिसर से बाहर निकलकर समाहरणालय भवन में प्रवेश कर गया. बॉडीगार्ड के भाग जाने से वह और गुस्से में आ गये. इसके बाद जज चेंबर में उपस्थित पेशकार से बॉडीगार्ड को नहीं पकड़ पाने के कारण नाराज हो गये. घटना की पुलिस को मिली. प्रशासनिक पदाधिकारी न्यायालय परिसर पहुंचने लगे.
तत्काल जिला जज की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. भोजन अवकाश के बाद न्यायालय के कर्मचारियों ने न्यायिक कार्य से स्वयं को अलग कर लिया. न्यायिक पदाधिकारी न्यायालय में उपस्थित दिखे. घटना के बाद से पूरे न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मजमा लगा रहा. बाद में जिला जज ने स्वयं कर्मचारियों से वार्ता की. इसके बाद सभी कर्मचारी काम पर वापस लौट गये. दूसरी ओर देर रात दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
कार्रवाई की मांग : पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले में जिला सत्र न्यायाधीश पर कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में बॉडीगार्ड हरिवंश (सिपाही नं 550) ने सहायक थाने में जिला सत्र न्यायाधीश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहते हैं एसपी
एसपी विकास कुमार ने कहा कि बॉडीगार्ड हरिवंश ने सहायक थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिला जज की ओर से भी आवेदन मिला है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें