कटिहार : बिहार के कटिहार में कोढ़ा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में 30 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या उसके पति सहित ससुराल वालों ने मंगलवार की रात्रि कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता सहित अन्य परिजन बेटी के घर पहुंचे. शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पिता के बयान पर पति एवं ससुराल वालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया जिला के बागनगर गांव निवासी विजय मंडल की 30 वर्षीय पुत्री डोली देवी की शादी छह वर्ष पूर्व परमानंदपुर गांव निवासी उमाकांत सिंह के पुत्र मंटू सिंह से हुई थी. शादी बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. इसी बीच मंटू का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा. जिस बात का विरोध मृतका डोली देवी किया करती थी. अपने मायके वालों को भी घटना की सूचना देती थी. बीच-बचाव करते हुए मृतका के पिता विजय मंडल परमानंदपुर गांव पहुंच कर अपने दामाद मंटू सिंह को समझाते हुए घर परिवार अच्छी तरह से चलाने की बात कही थी.
मंगलवार रात्रि मंटू अपनी पत्नी डोली देवी से विवाद करने लगा. घटना में डोली के साथ मारपीट करने के साथ-साथ उसकी गला दबाकर हत्या कर दी एवं घर छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना विजय मंडल को उनके ननिहाल वालों ने दिया. जहां उन्होंने अपने दामाद को फोन कर पुत्री से बात कराने की बात कही. जिस बात को लेकर मंटू दो-तीन घंटे में बात कराने की बात कही. शक होने पर विजय मंडल अररिया से अपने परिवार वालों के साथ बुधवार को परमानंदपुर गांव पहुंचे. अपनी पुत्री के मृत शरीर को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. कोढ़ा थाना पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. मृतिका के पिता विजय मंडल के फर्द बयान पर दामाद मंटू सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने में पुलिस जुटी थी. घटना बाद मृतिका के पांच वर्षीय पुत्री पायल कुमारी एवं तीन वर्षीय पुत्र पलटू कुमार सहित अन्य परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.