कटिहार : पुलिस अंगरक्षक ने जिला जज पर वर्दी फाड़ कर पीटने का आरोप लगाया है. घटना से आहत अंगरक्षक ने जिला जज पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. इधर, पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी कोर्ट पहुंचे हुए हैं. कोर्ट में गहमा-गहमी का माहौल है.
पुलिस अंगरक्षक के मुताबिक, जिला जज अपने आवास से कोर्ट वाहन से आ रहे थे. कटिहार-पूर्णिया रोड पर स्थित बीएमपी के निकट जाम लगा था. बॉडी गार्ड ने जाम को नहीं हटाया. इससे जिला जज आक्रोशित हो गये और पीटते हुए वर्दी फाड़ दी. घटना से आहत बॉडी गार्ड हरिवंश कुमार ने एसपी विकास कुमार तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिल कर जिला जज की शिकायत की है. पीड़ित अंगरक्षक हरिवंश कुमार ने कहा कि वह घटना से आहत है. वह जिला जज पर मानहानि का मुकदमा करेगा. इधर, पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी कोर्ट पहुंचे हुए हैं. कोर्ट में गहमा-गहमी का माहौल है.