कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदमारी पहाड़ के समीप 38 वर्षीय युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी निमर्मतापूर्वक हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा मामले की तफ्तीश करते हुए शव का पंचनामा कर मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Advertisement
चंदमारी में युवक की गड़ासे से कर दी हत्या
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदमारी पहाड़ के समीप 38 वर्षीय युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी निमर्मतापूर्वक हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा मामले की तफ्तीश करते हुए शव का पंचनामा कर मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज […]
घटना बाबत मृतक के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पिछले दो दिन पूर्व जिले के मनसाही थाना क्षेत्र में घटित दो हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मुफस्सिल थाना में अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक युवक को धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला निवासी संतोष राय सोमवार की दोपहर में घर से निकला था. देर शाम उसके घर नहीं पहुंचने पर उसके भाई विजय उसकी तलाश में जुटा.
भाई ने अपने सभी रिश्तेदार तथा संतोष के मित्र व परिचित लोगों से पूछताछ की. लेकिन उसके भाई का कोई सुराग नहीं मिला. इधर, सुबह स्थानीय लोगों ने संतोष के भाई विजय को सूचित किया कि उसके भाई का किसी ने हत्या कर दी है. उसका शव चंदमारी पहाड़ के समीप है.
सूचना पर भाई विजय सहित अन्य परिजन पहुंचे शव को देखते ही परिजन रोने बिलखने लगे. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटना बाबत स्थानीय थाना में मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
अपराधियों ने गड़ासा से चेहरे पर किया वार : संतोष वैसे तो कोई काम नहीं करता था. वह कभी-कभी कोर्ट में किसी का जमानतदार बन जाता था. यूं तो वह अपने भाई पर ही निर्भर था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उसे शराब की बुरी लत थी. सोमवार की दोपहर वह घर से निकला था, लेकिन वह रात में घर नहीं लौटा.
मंगलवार सुबह उसकी हत्या की खबर आयी. प्रथम दृष्टता शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि अपराधियों ने पहले उसकी बुरी तरह से पिटायी की. उसका एक हाथ भी तोड़ दिया. इतने में अपराधियों का मन नहीं भरा तो उसके चेहरे पर गड़ासा के बीच धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्याकर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement