10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी कर बेचा जिस्मफरोशी के बाजार में, चार वर्षों तक पिसती रही पीड़िता

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी एक नवविवाहिता को उसके पति व ससुराल के लोगों द्वारा कानपुर में जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल दलालों के हाथों बेच देने का मामला सामने आया है. चार वर्षों तक इस बाजार में वह घुटती रही. अब मौका मिलने पर वह वहां […]

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी एक नवविवाहिता को उसके पति व ससुराल के लोगों द्वारा कानपुर में जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल दलालों के हाथों बेच देने का मामला सामने आया है. चार वर्षों तक इस बाजार में वह घुटती रही. अब मौका मिलने पर वह वहां से फरार होकर कानपुर रेलवे स्टेशन तथा वहां से कटिहार पहुंची. पीड़िता किसी प्रकार अपने घर पहुंची. इसके बाद परिजनों के साथ वह कोढ़ा थाना पहुंची. जहां उसके बयान के बाद शादी कर जिस्म फरोशी के बाजार में बेच देने का मामला प्रकाश में आया.

कटिहार जिले की कोढ़ा थाना के कोलाशी ओपी क्षेत्र के संदलपुर की युवती की शादी उसके पिता ने बड़े अरमां से अररिया जिले के गेहुवा संदलपुर गांव में मो शमीम पिता अब्दुल सलाम से तय की. पुत्री की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर की.

दूसरे दिन से ही ससुराल में करने लगे प्रताड़ित
पीड़िता जब कटिहार से अररिया अपने ससुराल पहुंची तो वह काफी खुश थी. लेकिन एक दिन बाद ही उसकी खुशी मानो गम में तब्दील हो गयी. उसके ससुराल वाले घर के सारे काम उससे कराते तथा उसे खाने भी नहीं देते थे. उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग बात-बात पर उसकी पिटाई करने लगे. यह सिलसिला जारी रहा. उसे कमरे में बंद कर ससुराल वाले बुरी तरह पीटने लगे.

पिता ने शक के आधार पर कोर्ट में दर्ज कराया था परिवाद
इधर, बेटी से मिलने जब पिता उसके ससुराल पहुंचे तो उसे मिलने नहीं दिया तथा पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के बीमार होने की बात कही. इस बात से पिता और भी व्याकुल हो गये और अपनी पुत्री से मिलने की जिद करने लगे. बेटी रहती तब न वह लोग उससे मिलने देते. इसके बाद पिता बैरंग वहां से लौट गये. घटना बाबत कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया. कोर्ट के आदेश के बाद कोढ़ा थाना पुलिस थाना कांड संख्या 155\\2019 के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी थी. इधर किसी प्रकार पीड़िता शनिवार को कानपुर से फरार होकर कटिहार पहुंच गयी.

कटिहार रेलवे स्टेशन पर अकेली युवती को देखकर एक रिक्शे वाले ने उसके घर का पता ठिकाना पूछकर उसे घर पहुंचाया. जब पीड़िता घर पहुंची तो उसके घर के सभी सदस्य अवाक रह गये. क्योंकि चार वर्ष में उसकी कोई खोज खबर नहीं मिलने के कारण उसके आने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. उसे देखकर सभी खुश थे, लेकिन जब पीड़िता ने आपबीती सुनायी तो उन लोगों को पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी. इसके उपरांत परिजन पीड़िता को लेकर कोढ़ा थाना पहुंचे. कोढ़ा थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

कहते हैं एसडीपीओ
कोढ़ा थानाध्यक्ष रविंद कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर कोढ़ा थाना में विवाहिता के गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान पीड़िता कटिहार अपने घर पहुंच गयी. फिलहाल पीड़िता की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. कोर्ट परिवाद के आधार पर पीड़िता को 164 के बयान के लिए न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. इसके बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel