कटिहार : नगर निगम में मेयर व पार्षदों के बीच घमासान जारी है. इस बीच जिला पदाधिकारी पूनम के दिशा निर्देश के आलोक में मंगलवार की शाम नगर आयुक्त रामजी साह को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए उप विकास आयुक्त अमित कुमार पांडे को नगर आयुक्त का प्रभार दिया गया है.
Advertisement
नगर आयुक्त को लंबी छुट्टी पर भेजा, आज डीडीसी लेंगे प्रभार
कटिहार : नगर निगम में मेयर व पार्षदों के बीच घमासान जारी है. इस बीच जिला पदाधिकारी पूनम के दिशा निर्देश के आलोक में मंगलवार की शाम नगर आयुक्त रामजी साह को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए उप विकास आयुक्त अमित कुमार पांडे को नगर आयुक्त का प्रभार दिया गया है. डीडीसी श्री पांडे बुधवार […]
डीडीसी श्री पांडे बुधवार को 10:00 बजे पूर्वाह्न में औपचारिक रूप से नगर आयुक्त का प्रभार ग्रहण करेंगे. इस बात की पुष्टि डीडीसी श्री पांडे ने की है. उल्लेखनीय है कि करीब दो दर्जन निगम पार्षदों ने पिछले 24 जून को मेयर विजय सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 16 जुलाई को विशेष बैठक आहूत की गयी थी. जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 22 वोट पड़े थे. एक वोट की कमी रहने की वजह से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और मेयर की कुर्सी बच गयी थी. इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान नौ निगम पार्षदों के वोट को रद्द कर दिया गया था. इस बात को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले निगम पार्षदों में नाराजगी है.
इस बीच विक्षुब्ध निगम पार्षदों ने नगर आयुक्त रामजी साह पर मेयर श्री सिंह के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाया गया. इसी दौरान 19 जुलाई को नगर आयुक्त की ओर से नगर विक्षुब्ध निगम पार्षदों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी. अविश्वास प्रस्ताव लगाए जाने तथा उसके बाद स्थिति को देखते हुए नगर निगम में विस्फोटक स्थिति बनी हुयी है.
45 सदस्य वाली कटिहार नगर निगम क्षेत्र दो खेमे में बटा हुआ है. बताया जाता है कि नगर निगम में चल रहे घमासान के बीच नगर आयुक्त श्री साह अस्वस्थ हो गए है. इसी वजह से उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. अब 2014 बैच के आईएएस अधिकारी व डीडीसी श्री पांडे नगर आयुक्त का प्रभार लेंगे.
इन वार्ड पार्षदों ने लगाया था अविश्वास . उल्लेखनीय है कि मेयर श्री सिंह के खिलाफ जिन निगम पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. उनमें किशन बजाज, कृष्ण कुमार सिंह, दीपक कुमार पासवान, रूपेश कुमार, पप्पू कुमार पासवान, अरुण कुमार आजाद, पुष्पा देवी, दीपक कुमार, कुमारी अंजू देवी, उषा देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, निशि महतो, नसीम अख्तर, नौशाद कुरेशी, शमा परवीन, शमीमा इबरार, मुसरत खातून, कंचन महतो, मो यासीन व बबीता देवी, गजाला खातून, जुलेखा खातून शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement