कटिहार : विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम संचालित है. आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत की तीन योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है.
Advertisement
सात निश्चय : लक्ष्य 69551 के बदले मात्र 5458 लाभुकों को ही मिला स्वयं सहायता भत्ते का लाभ
कटिहार : विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम संचालित है. आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत की तीन योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. इन योजनाओं की […]
इन योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति में कटिहार ठीक नहीं है. खासकर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की स्थिति ठीक नहीं है. बिहार के 38 जिले में इस योजना के क्रियान्वयन में कटिहार जिला की रैंकिंग 19 वां है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2015 में जब अपनी तीसरी पारी की शुरुआत की थी.
तब सात निश्चय योजना उसके प्रमुख एजेंडे में शामिल रहा है. उस समय उन्होंने यह वादा किया था कि बेरोजगार युवकों को नौकरी तलाश के लिए दो वर्षों तक 1000 रुपया महीना स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने उसी वादा के अनुरूप मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की.
राज्य सरकार द्वारा जून 2019 के जारी आंकड़ों पर भरोसा करें तो कटिहार इस योजना की क्रियान्वयन में काफी पीछे है. माना जा रहा है कि प्रशासन की ओर से प्रभावी निगरानी व जागरूकता के अभाव की वजह से इस योजना का लाभ कटिहार के शिक्षित बेरोजगारों को नहीं मिल रहा है. जबकि हर वर्ष हजारों की तादाद में छात्र-छात्राएं इंटर पास कर रहे है.
लक्ष्य 69551 के विरुद्ध 5458 को मिला लाभ . मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन की स्थिति ठीक नहीं है. सरकारी आंकड़े भी यही बता रहे है. जून 2019 के स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट में कटिहार जिला इस योजना के क्रियान्वयन में 19 वां स्थान पर है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018-19 व 19-20 में कुल 69551 युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया. इसके विरुद्ध मात्र 5458 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना से जोड़ा गया.
इस रिपोर्ट पर भरोसा करें तो योजना का लाभ के लिए कुल 7178 बेरोजगार युवाओं ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आवेदन किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना के द्वारा इसमें से 5458 आवेदन को स्वीकृत किया गया. जबकि 1720 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया.
प्रचार-प्रसार व प्रभावी निगरानी का अभाव
इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिस तरह शिक्षित बेरोजगार युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए. उस तरह का कार्यक्रम नहीं चलाया जाता है. यही वजह है कि शिक्षित बेरोजगारों के बीच इस योजना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है.
जबकि हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा पास कर रहे हैं तथा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं एवं नौकरी की तलाश में दूसरे शहर जाते है. योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रभावी निगरानी नहीं होने तथा जागरूकता के अभाव की वजह से इस योजना का लाभ कटिहार के शिक्षित बेरोजगारों को नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement