कटिहार : प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की. समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाठ्य पुस्तक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिए.
Advertisement
15 तक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं एचएम : डीइओ
कटिहार : प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की. समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाठ्य पुस्तक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिए. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बच्चों के पास पुस्तक की कम उपलब्धता पर खेद […]
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बच्चों के पास पुस्तक की कम उपलब्धता पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तक की कम उपलब्धता वाले विद्यालय को चिन्हित करते हुए वहां के विद्यालय प्रधान एवं संकुल समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में डीइओ देवविंद कुमार सिंह ने सभी संकुल समन्वयक, प्रखंड साधन सेवी, बीइओ व बिहार शिक्षा परियोजना के सभी कर्मी एवं शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को पुस्तक क्रय के संबंध में गहन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. वैसे विद्यालयों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां पुस्तक की खरीदारी कम हुई है.
सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक शत-प्रतिशत बच्चों को पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित विद्यालय प्रधान के साथ संकुल समन्यवक पर भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जो विद्यालय प्रधान अपने सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करा दिए है.
वे इस संबंध में प्रमाण पत्र देंगे कि मेरे विद्यालय के सभी बच्चों ने पाठ्यपुस्तक का क्रय कर लिया है. फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 16 को निर्धारित है. 15 जुलाई तक सभी विद्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के पाठ्यपुस्तक के संबंध में प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे.
जिला कार्यालय द्वारा 15 जुलाई के शाम में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि मेरे जिला में शत-प्रतिशत बच्चों ने पुस्तक का क्रय कर लिया है. राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान समर विजय सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement