कटिहार : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों से कहा कि वे सामान्य श्रेणी के डिब्बों समेत सभी श्रेणियों में यात्रा करेंगे, ताकि ट्रेन में साफ-सफाई, स्वच्छता को ले यात्रियों की प्रतिक्रिया को लेकर समाधान कर सकें.
Advertisement
चेयरमैन सामान्य श्रेणी की बोगियों में सफर कर देखेंगे यात्रियों की परेशानी
कटिहार : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों से कहा कि वे सामान्य श्रेणी के डिब्बों समेत सभी श्रेणियों में यात्रा करेंगे, ताकि ट्रेन में साफ-सफाई, स्वच्छता को ले यात्रियों की प्रतिक्रिया को लेकर समाधान कर सकें. कटिहार डीआरएम बिल्डिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीआरएम सुमीत सरकार, सीनियर डीसीएम […]
कटिहार डीआरएम बिल्डिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीआरएम सुमीत सरकार, सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी, डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा आदि ने भाग लिया. चेयरमैन ने कहा कि अधिकारियों को जनरल सहित सभी श्रेणियों में यात्रा करके देखना चाहिए कि शौचालय और डिब्बे साफ हैं या नहीं. यात्रियों से बात करके उनकी राय लें, ताकि उनमें सुधार लाया जा सके.
रेल अधिकारियों से कहा कि वह रेलवे बोर्ड ने रखे गये महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पाने के लिए एक टीम के तौर पर काम करेंगे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि महाप्रबंधकों को ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा संबंधी परियोजनाओं पर नजदीकी से निगाह बनायी रखनी चाहिए. डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश पर मंडल के सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement