28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में बिजली भी दे रही दगा

कटिहार : आग उगलती धूप के बीच पड़ रही भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इस पर बिजली आपूर्ति में कटौती से लोगों को और ज्यादा परेशान कर दिया है. बुधवार को शहर के कई हिस्सों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया. भीषण गर्मी के बीच […]

कटिहार : आग उगलती धूप के बीच पड़ रही भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इस पर बिजली आपूर्ति में कटौती से लोगों को और ज्यादा परेशान कर दिया है. बुधवार को शहर के कई हिस्सों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया. भीषण गर्मी के बीच बिजली के नहीं रहने से लोगों का एक-एक पल काटना मुश्किल हो जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की स्थिति और भी दायनीय हालत में है. हालत यह है कि 24 घंटे में कही 10 घंटे तो कहीं 12 घंटे बिजली मिल रही है. जबकि सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है.

दरअसल बिजली के तार टूटने, बार-बार फॉल्ट होने की समसया से बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है. गर्मी से राहत पाने का एक मात्र उपाय बिजली अभी रह गया है. पंखा, कूलर के भरोसे लोग गर्मी से निजात पाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. शहर के न्यू मार्केट, अनाथालय रोड, अमला टोला, मिरचाईबाड़ी सहित अन्य मुहल्लों में पूरे दिन बिजली आने-जाने का सिलसिला लगा रहा. इससे लोगों को गर्मी में समय बीतना मुश्किल हो रहा था. बिजली गायब होने के बाद पंखा, कूलर, ऐसी, फ्रीज जैसे उपकरण घर की शोभा बढ़ाने का काम आता है.
विद्युत विभाग के पदाधिकारी फॉल्ट होने, तार टूटकर गिरने की स्थिति में मरम्मति कार्य में काफी वक्त लगा देते हैं. इससे भी बिजली आपूर्ति पर असर पड़ रहा है. मानसून एक 21 जून तक कटिहार जिले में प्रवेश कर जायेगा. लेकिन विद्युत विभाग की ओर से अब तक बारिश के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होता रहे. इसके लिए कोई तैयारी नहीं की गयी है. जहां-तहां बिजली के तार लटक रहे हैं., कहीं मकड़जाल की स्थिति बनी हुई है. जर्जर पोल अब तक बदले नहीं गये हैं. ऐसे में हल्की हवा या तेज बारिश होने पर बिजली आपूर्ति सबसे पहले बाधित कर दी जाती है.
बिजली की आंख मिचौनी व लो वोल्टेज से त्राहिमाम
बलिया बेलौन. क्षेत्र में 20 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है. लेकिन यह कोई काम का नहीं है. कम वोल्टेज के कारण बिजली का पंखा चल नहीं पा रहा है. इससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. बेलौन मुखिया मो मेराज आलम ने कहा की सालमारी में पावर ग्रीड लगने से भी कुछ लाभ नहीं हुआ. पहले जैसा ही बिजली का वोल्टेज मिल रहा है.
चनदहर में 11 हजार बिजली तार टुटने के दस दिन गुजरने के बाद भी अब तक ठीक नहीं होने से मुखिया बादल कुमार दास ने कहा की विभाग की लापरवाही से निस्ता, चनदहर, नया टोला के लोग बिजली से वंचित है. विभाग की लापरवाही से लोग सडकों पर उतर कर आंदोलन करने में विवश होगा. शेखपुरा के मो एकबाल हुसैन ने कहा की इस क्षेत्र में आजमनगर सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई होने से हमेशा वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
कांग्रेस नेता मो इमाम जाफर ने कहा की लोगों को सही तरह से बिजली नहीं मिलती है. समय पर बिजली समस्या खत्म नहीं होता है तो विधानसभा चुनाव में जनता हिसाब लेगी. समाजसेवी अब्दुल बारी सैठ ने कहा की वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए बलिया बेलौन एवं सालमारी में पावर सब स्टेशन जरूरी है. विष्णु अग्रवाल ने कहा की पूर्व में बिजली मंत्री की घोषणा करने के बाद भी सालमारी में पावर सब स्टेशन नहीं बना.
कुरेठा व बरझल्ला में पूरे दिन बिजली रही गायब
मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा व बरझल्ला पंचायत में बुधवार की सुबह से ही बिजली गुम हो जाने से भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल रहा. बिजली विभाग के मनमानी रवैये से मनसाही के कुरेठा व बरझल्ला पंचायत में सुबह से बिजली नहीं रहने के कारण आम लोग सहित बच्चे, वृद्ध भीषण गर्मी में पूरे दिन परेशान होते रहे. विभाग के इस रवैया से बिजली विभाग के विरूद्ध लोगों में आक्रोश है.
फलका में 16 घंटे से बिजली आपूिर्त ठप
फलका. भीषण गर्मी एवं आग उगलते धूप में जहां जिंदगी जीना मुहाल हो गया है. बिजली की स्थिति भी अच्छी नहीं है. फलका में 16 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने के कारण लोग हताश व परेशान है. बिजली उपभोक्ता जब बिजली कार्यालय फोन करते है तो जेई एवं बिजली मिस्त्री का फोन का स्विच ऑफ रहता है. बिजली नहीं रहने के कारण पंखा, कूलर, फ्रिज शोभा का वस्तु बना हुआ है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण छात्र- छात्राओं का पढ़ाई लिखाई भी ठप हो गया है.
बिजली उपभक्ता एकराम, मो आसिफ, आरिफ, विजय झा, बंटू कुमार, टुनटुन गुप्ता, पिंटू कुमार, अलमास बताते है कि कई दिनों से फलका में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. 24 घंटे में सिर्फ पांच घंटे बिजली रहती है. हद तो तब हो गयी जब 24 घंटे बीत जाने के बावजूद फलका के कई पंचायतों में बिजली ठप है. अगर बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हुई तो हमलोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें