Advertisement
नीचे जाने लगा है जलस्तर, चापाकल भी देने लगे हैं जवाब
कटिहार : इस भीषण गर्मी व तपिश इसकी वजह से जलस्तर भी अब नीचे जाने लगा है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के स्थानीय कार्यालय की ओर से जल स्तर को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि 10 जून को ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट पीएचईडी की ओर से विभाग को भेजा […]
कटिहार : इस भीषण गर्मी व तपिश इसकी वजह से जलस्तर भी अब नीचे जाने लगा है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के स्थानीय कार्यालय की ओर से जल स्तर को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि 10 जून को ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट पीएचईडी की ओर से विभाग को भेजा गया है. जिसमें जल स्तर सामान्य बताया गया है. जबकि स्थिति इससे विपरीत है. ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी जलस्तर नीचे जाने लगा है.
सोमवार की देर शाम शहर के कई मोहल्ले के लोगों को जल स्तर नीचे जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के चुना पट्टी गली में लोगों ने बताया कि सोमवार की रात को मोटर व चापाकल से पानी लेने में परेशानी उठानी पड़ी. करीब दो घंटे तक जल स्तर नीचे जाने की वजह से मोटर में पानी नहीं आ रहा था. इसी तरह कुछ अन्य मोहल्लों की भी स्थिति रही है.
शहर के शिव मंदिर चौक में चापाकल में पानी मुश्किल से निकलता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल स्तर के नीचे जाने से ही ऐसा हो रहा है. अगर यही स्थिति रही तो लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. वैसे भी सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
स्थानीय लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शंकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का जलस्तर सामान्य ही है. शहरी क्षेत्र के जलस्तर की पड़ताल नहीं की गयी है. शीघ्र ही शहरी क्षेत्र के जलस्तर की भी जांच की जायेगी. भीषण गर्मी व तपिश से जलस्तर में मामूली गिरावट हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement