28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बारिश में ही नगर निगम की खुली पोल, शहर में भर गया पानी

कटिहार : रविवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तालाब में तब्दील कर दिया. शहर की एक भी ऐसी सड़क नहीं बची जहां जलजमाव का नजारा नहीं हुआ हो. सुबह में बारिश से लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया. पहली बारिश में ही शहर में जलजमाव ने नगर निगम प्रशासन […]

कटिहार : रविवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तालाब में तब्दील कर दिया. शहर की एक भी ऐसी सड़क नहीं बची जहां जलजमाव का नजारा नहीं हुआ हो. सुबह में बारिश से लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया. पहली बारिश में ही शहर में जलजमाव ने नगर निगम प्रशासन की बरसात पूर्व तैयारी की पोल खोल कर रख दी.

आने वाले समय में और ज्यादा मूसलाधार बारिश होने पर शहर की क्या हालत होगी यह सोच कर निचले इलाके में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. सुबह करीब चार बजे से तेज हवा के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से जिला मुख्यालय का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
अधिकांश सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ जमा हो जाने के कारण लोगों को सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. बट सावित्री पूजन को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल रहा. लेकिन सड़क पर कीचड़ रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा सड़क से जल निकासी करने की दिशा में तथा सड़क की सफाई नहीं होने के कारण आम लोगों में प्रशासन के प्रति रोष देखा गया.
शहर का अधिकांश सड़क पर ही हाट बाजार लगता है. न्यू मार्केट, चौधरी मुहल्ला, शिव मंदिर चौक की सड़क पर ही हाट बाजार लगता है. बट सावित्री को लेकर अधिकांश लोग पूजन की सामग्री की खरीदारी के लिये कीचड़ युक्त सड़क से होकर करने को विवश रहे.
जल निकासी नहीं होने से लोगों में रोष : शहर के अनाथालय रोड, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड, महात्मा गांधी रोड, बिनोदपुर रोड, हृदयगंज रोड, तेजा टोला रोड, चौधरी मोहल्ला रोड, नया टोला रोड, तिनगछिया रोड, फसिया टोला रोड, डेहरिया रोड में जलजमाव रहने से राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सड़क पर नाले का गंदगी युक्त जल जमाव एवं बारिश का पानी मिश्रण हो जाने के कारण मुहल्ले के लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है.
मुहल्ले वासियों ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों को से कई बार जल निकासी की मांग की है, लेकिन ग्रामीणों की मांग को नगर निगम के द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है. जिसके कारण जल निकासी इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है.
अमदाबाद बाजार में जलजमाव से लोग हुए परेशान
अमदाबाद. प्रखंड मुख्यालय स्थित अमदाबाद बाजार में जलजमाव के कारण सड़क में कीचड़ पट गया है. जिस होकर राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग रोजाना बाजार करने के लिए आते हैं. सड़क पर कीचड़ पट जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
कीचड़ होकर आना जाना एवं रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करना लोगों की विवशता है. अमदाबाद बाजार में फल पट्टी से लेकर पुरानी मछली पट्टी तक, मछली पट्टी चौक से लेकर बजरंगबली के मंदिर तक सड़क में जलजमाव हो जाता है. जल निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण कई दिनों तक जलजमाव रहने के बाद उस होकर आवागमन करने वाली बहनों से सड़कों पर कीचड़ पट जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें