9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर ट्रेन रद, यात्री बस स्टैंड पर करते रहे बसों का इंतजार

कटिहार : कटिहार-बरौनी सवारी ट्रेन रविवार को अचानक परिचालन रद्द हो जाने के कारण यात्री काफी परेशान रहे. कटिहार से बरारी, कुरसेला, नवगछिया एवं भागलपुर जाने वाले रेलयात्री रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में सड़क मार्ग से गंतव्य स्थान जाने के लिए बस स्टैंड निकल पड़े. बरमसिया स्थित बस स्टैंड में बड़ी संख्या में यात्री […]

कटिहार : कटिहार-बरौनी सवारी ट्रेन रविवार को अचानक परिचालन रद्द हो जाने के कारण यात्री काफी परेशान रहे. कटिहार से बरारी, कुरसेला, नवगछिया एवं भागलपुर जाने वाले रेलयात्री रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में सड़क मार्ग से गंतव्य स्थान जाने के लिए बस स्टैंड निकल पड़े.

बरमसिया स्थित बस स्टैंड में बड़ी संख्या में यात्री को बस का घंटों इंतजार करना पड़ा. क्योंकि कटिहार कोढ़ा के बीच सड़क जर्जर रहने के कारण बस परिचालन काफी धीमी गति से होता है. जिसके कारण निर्धारित समय से बस भी काफी विलंब से चलती है. इसलिए बड़ी संख्या में यात्री को बस स्टैंड में बस आने का घंटों इंतजार करने को विवश रहे.
यात्री रमेश कुमार, दिनेश कुमार, नीतू कुमारी, शकुन्तला देवी, सुधा देवी, उषा देवी, अर्चना देवी ने बताया कि 12:15 बजे कटिहार से बरौनी जाने वाली सवारी ट्रेन का अचानक परिचालन रद्द कर दिये जाने के कारण सड़क मार्ग से होकर यात्रा करने के उद्देश्य बस पड़ाव पर पिछले एक घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं. बस पड़ाव में यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं रहने के कारण कष्टकारी साबित हो रहा है. खासकर महिला एवं बच्चों को सड़क के किनारे गंदे परिसर में समय काटने को विवश हैं.
बस स्टैंड किरानी ने बताया कि कटिहार कोढ़ा पर जर्जर रहने के कारण बस परिचालन में विलंब होता है. बारिश हो जाने के बाद सड़क यह सड़क पर यात्रा करना और भी मुश्किल हो जाता है. कटिहार से भागलपुर जाने के लिए प्रत्येक एक घंटे पर बस का परिचालन होता है. लेकिन बस पड़ाव स्थल पर यात्रियों के लिए सुविधा नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें