कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर में लगे खिड़की का ग्रील काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जूट गयी है.
Advertisement
गृहस्वामी गये थे पिता के श्राद्ध कर्म में, चोरों ने खंगाला घर, खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर लाखों का माल ले उड़े
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर में लगे खिड़की का ग्रील काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जूट […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला निवासी सेवानिवृत शिक्षक अनंत मोहन ठाकुर अपने घर के सभी सदस्यों के साथ हसनगंज अपने गांव पिताजी के श्राद्धकर्म में गये थे. इस दरम्यान घर में एक युवक को घर की देखभाल करने के लिए छोड़ दिया था. वह युवक उसके घर में ही वर्षो से रहता आ रहा था.
युवक रात में सोता और सुबह टयूशन पढ़ने निकल जाता था. बुधवार की रात अनंत मोहन ठाकुर का पुत्र आलोक अपने घर आया. मेन गेट खोलकर ज्योंहि वह अंदर प्रवेश किया, तो वह हतप्रभ रह गया. घर के बंद कमरे का लॉक टूटा पड़ा था. साथ ही कमरों में रखे गोदरेज का भी लॉक चोरों ने तोड़ कर उससे लाखों के गहने, महंगे कपड़े समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी.
इस बात की जानकारी आलोक ने अपने पिता सहित अन्य परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही परिजन हसनगंज से कटिहार पहुंचे तथा घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह नगर थानाध्यक्ष रंजन सिंह पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे आैर छानबीन की. नगर थाने में चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी.
एक सप्ताह पूर्व सेवानिवृत्त रेल कर्मी के घर को भी बनाया था निशाना
नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड समीप बीते एक सप्ताह पूर्व एक सेवानिवृत स्टेशन मास्टर के घर में चोरी का मामले में अबतक पुलिस को कोई सफलता भी नही लगी कि बीती रात उसी तरह से पुन: गामी टोला में अनंत ठाकुर के घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है.
घर पहुंचे अनंत ठाकुर के पुत्र आलोक ठाकुर ने बताया कि जब वह घर में प्रवेश किया तो खिड़की का ग्रील कटा पड़ा था और सारा समान बिख़रा पड़ा था. उसने कहा कि चोरों ने घर में रखे सारे आभूषण सहित अन्य कीमती समान की चोरी की है. इस प्रकार की चोरी की घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि एक ही गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement