कटिहार : आग उगलती धूप की तपिश के बढ़ते कहर ने लोगों के दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. गरमी से परेशान लोग त्राहिमाम कर रहे है. बुधवार को अब तक की गरमी का सबसे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा. धूप की […]
कटिहार : आग उगलती धूप की तपिश के बढ़ते कहर ने लोगों के दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. गरमी से परेशान लोग त्राहिमाम कर रहे है. बुधवार को अब तक की गरमी का सबसे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
धूप की तपिश 42 डिग्री सेल्सियस में लोगों के शरीर को झुलसाने लगी. धूप के तपिश से लोगों के मुंह से त्राहिमाम निकलने लगे. सुबह के 8:00 बजे से ही गरमी ने अपना प्रचंड रूप लेना शुरू कर दिया.
सुबह के 11 बजते ही सूर्य देवता आग बरसाने लगे. सड़क भी ताबे की तरह गर्म हो गयी. इसी बीच चल रही हल्की हल्की हवा ने गर्म मौसम का और एहसास दिलाने लगी. लोग शहर में दोपहर के समय छांव दार स्थान ढूंढते रहे. दोपहर होते ही शहर की सड़कें भी पूरी तरह से खाली हो गये.
लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. जो भी लोग सड़क पर नजर आ रहे थे. धूप से बचाव के लिए छाता लिए या गमछा लपेटे अपने आप को धूप से बचा रहे थे. बाहर बिना काम के निकलने के बजाय पंखा, कूलर, एसी के सामने बैठ कर लोग गर्मी से निजात पाने की कोशिश करने में जुटे रहे.
यहां तक कि इस प्रचंड गर्मी में घर के अंदर लगे पंखा ने भी आग बरसाना शुरू कर दिया है. पंखा से निकल रहे गर्म हवा से लोग और परेशान हो रहे हैं. कूलर भी शरीर को ठंडा नहीं कर पा रही हैं. गर्मी से बचाव के लिए दिन में कई लोग तीन से चार बार स्नान कर राहत की सांस ले रहे हैं. बाजार में ठंडे खाद पदार्थ की खरीदारी भी जोरों पर चल रही है.