25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, लोगों का जीना मुहाल

कटिहार : आग उगलती धूप व गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पिछले दिनों की अपेक्षा धूप व गर्मी ज्यादा रही. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा. भरी दोपहरी में […]

कटिहार : आग उगलती धूप व गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पिछले दिनों की अपेक्षा धूप व गर्मी ज्यादा रही. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा. भरी दोपहरी में 40 डिग्री सेल्सियस की तेज धूप लोगों की शरीर को जलाने लगी है.

तेज धूप, गर्मी से बचाव के लिए जहां-तहां लोग छांव में लोग बैठकर सुस्ताते नजर आये. जबकि इस प्रचंड धूप की तपिश में स्कूली छोटे-छोटे बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. स्कूल की छुट्टी के बाद घर तक पहुंचने में बच्चों के पसीने से तर हो जा रहे हैं. हाथ में छाता लिए किसी तरह से धूप का बचाव कर बच्चे अपने आप को सुरक्षित रख रहे हैं.
बाजार की भी हालत दोपहर के समय डगमगा गयी है. दोपहर के समय खासकर बाजार में मानो कर्फ्यू से लग जाता है. दोपहर के समय लोग तो घर से निकलना ही बंद कर दिए हैं. 12 बजे से लेकर तीन बजे तक की सूर्य की तपिश को झेलना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है. इसी तीन घंटे के बीच लू लगने का भी डर बना रहता है.
गर्मी से बचाव के लिए ठंडे खाद्य पदार्थ का सेवन कर लोग गर्मी से निजात पाने के लिए हरदम कोशिश कर रहे हैं. बस सब के मुंह से हाय गर्मी ही निकल रही है. बाजार में भी ठंडे खाद पदार्थ की खरीदारी के लिए लोगों का जमघट लगा रहता है. हर ठंडा दुकान, लस्सी दुकान, गन्ना जूस की दुकान पर गर्मी से निजात पाने के लिए लाइने लगी रहती है.
इस बढ़ती गर्मी से सबसे ज्यादा मजदूर तबके के लोग परेशान दिख हो रहे हैं. खुली धूप में वह अपनी काम करने को मजबूर है. रिक्शा चालक व ठेला चालक की भी हिम्मत भारी गर्मी ने पस्त कर दिया है. लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच आने के बाद रिक्शा चालक किसी धारदार पेड़ के नीचे सुस्ताने के बाद फिर अपने काम पर लगते है.
स्कूल से घर लौटने में बच्चों की बढ़ गयी परेशानी
तेज धूप स्कूली बच्चों को परेशान कर रही है. बच्चों को घर लौटने में लू लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है. निजी विद्यालयों में इतनी तेज धूप पड़ने के बावजूद मार्निंग स्कूल नहीं किया गया है. जिसके कारण बच्चों को भरी दोपहरी में घर लौटना पड़ता है. उस समय तापमान 40 डिग्री के पार रहता है.
ऐसे में बच्चों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा समझा जा सकता है. कई अभिभावकों ने कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी से हमलोग परेशान है. सरकारी आदेशों का भी यहां पालन नहीं हो रहा है. सरकारी विद्यालयों में मार्निंग स्कूल का संचालन हो रहा है. जबकि निजी विद्यालयों में अब तक मार्निंग स्कूल नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें