कटिहार : धन की देवी महालक्ष्मी के पूजन का त्योहार अक्षय तृतीया जिले में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा पाठ कर देवी लक्ष्मी से समृद्धि एवं आरोग्य की मंगल कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर श्रद्धालु भक्तों ने महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ यथाशक्ति दान पुण्य आदि कार्यों में भी हिस्सा लिया.
Advertisement
अक्षय तृतीया पर 10 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार
कटिहार : धन की देवी महालक्ष्मी के पूजन का त्योहार अक्षय तृतीया जिले में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा पाठ कर देवी लक्ष्मी से समृद्धि एवं आरोग्य की मंगल कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस […]
अक्षय तृतीया के शुभ संयोग को भक्तों ने अपने-अपने हिसाब से धर्म-कर्म एवं आस्था रूप में मनाया. अक्षय तृतीया के सबसे बड़े सामाजिक आर्थिक पहलू के रूप में पिछले एक दशक से धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा. सोने चांदी की खरीदारी की परंपरा इस बार भी कमोबेश बेहतर रही.
बेहतर रहा कारोबार
अक्षय तृतीया पर इस बार बाजार की कारोबारी स्थिति बेहतर रही. ज्यादातर स्थानों पर अक्षय तृतीया के मद्देनजर सोने चांदी की दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिये. कारोबारी लिहाज से देखें तो अक्षय तृतीया पर बिकवाली पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही.
इतना ही नहीं इस बार सोने चांदी की दुकानों के साथ-साथ लोगों का रुझान धातु के अन्य समानों, पूजा सामग्री एवं गिफ्ट आइटम, कटलरी आदि की खरीदारी में भी रही. ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो अक्षय तृतीया पर लगातार बाजार का विस्तार हो रहा है. यह विस्तार चौतरफा है. अगर सिर्फ शहर और आसपास की बात करें दो यहां सोने चांदी की छोटी बड़ी 100 सेज्यादा दुकानें हैं. जहां कमोवेश आज बेहतर कारोबार देखा गया.
सटीक आंकड़ा निकालना थोड़ा मुश्किल
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने चांदी की बिकवाली को लेकर प्राप्त सैंपल फीडबैक के अनुसार बाजार में 10 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी हुई है. दरअसल इस तरह की खरीदारी ज्यादा सार्वजनिक नहीं हो पाती है. इस कारण इसके बारे में सटीक आंकड़ा निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस व्यवसाय से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो शहर में सोने चांदी का कारोबार न्यूनतम 10 करोड़ है.
अन्य सामान की भी हुई बिक्री : अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में फलों की अच्छी खासी बिक्री रही. इनमें केला, सेब, अंगूर, आम, तरबूज समेत अन्य मौसमी फल एवं मिठाईयां शामिल हैं. इसके अलावा पूजा सामग्रियों की दुकानों में भी बढ़िया बिक्री रही.
बाजार रहा गुलजार
हालांकि दिन में मौसम की तपिश ने लोगों को परेशान किया. लेकिन अक्षय तृतीया को लेकर खरीदारी एवं पूजा अर्चना जैसे कार्यों को लेकर उत्साह कायम रहा. इस कारण दिन भर बाजार में चहल-पहल देखी गयी. इस मौके पर महिलाओं की विशेष भूमिका रही. ज्यादातर महिलाओं ने शहर में महालक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना के बाद ही जल ग्रहण किया तो कई महिलाओं ने आज के दिन उपवास भी रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement