कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पर एक गुट के दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से तीन लोग घायल हो गये. घटना उपरांत दोनों पक्ष थाना पहुंचे तथा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सानु मंडल पिता कमल मंडल अड़गड़ा चौक निवासी की किसी बात को लेकिर विपिन शर्मा, राजू शर्मा से विवाद हो गया.
Advertisement
अड़गड़ा चौक पर दो गुटों में हुई मारपीट, तीन लोग घायल
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पर एक गुट के दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से तीन लोग घायल हो गये. घटना उपरांत दोनों पक्ष थाना पहुंचे तथा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. […]
दोनों पक्ष की आपस में हुई विवाद हिंसक झड़प ले लिया. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से झगड़ा छुड़ाया गया. जिसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे तथा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों की घायला स्थिति को देख उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल सानु मंडल ने बताया कि वह साइकिल से जा रहा था. उसी बीच विपिन शर्मा ने अपनी मोटरसाइिकल को टक्कर मार दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में विवाद हो गया.
इसी बीच विवाद हिंसक झड़प ले लिया है. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घायल सानु की मां ने बताया कि वह मानसिक रूप से हल्का विछिप्त है उसका इलाज चल रहा है. जिस कारण उसकी ओर से की गयी गलती पर आरोपित पक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए मारपीट की. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष की ओर से दिये लिखित बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement