कटिहार : सदर अस्पताल में कितनी कुव्यवस्था है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बर्न वार्ड में दो दिनों से एक शव पड़ा है. जिसे वार्ड से हटाया नहीं जा सका है. जिसके कारण वहां भरती मरीजों को दुर्गंध से परेशान होने के बाद सोमवार को बर्न वार्ड के कई मरीजों को वार्ड नंबर 38 महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
Advertisement
बर्न वार्ड में दो दिनों से पड़ा है मरीज का शव, दुर्गंध से हालत खराब
कटिहार : सदर अस्पताल में कितनी कुव्यवस्था है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बर्न वार्ड में दो दिनों से एक शव पड़ा है. जिसे वार्ड से हटाया नहीं जा सका है. जिसके कारण वहां भरती मरीजों को दुर्गंध से परेशान होने के बाद सोमवार को बर्न वार्ड के कई मरीजों […]
ऐसे में महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को दुर्गंध से परेशानी बढ़ गयी है. यहां तक की महिला वार्ड में भर्ती कुछ मरीज अपने बेड से उठकर ज्यादातर बाहर ही बैठे रहने के लिए विवश हो रहे हैं.
बर्न मरीज वार्ड में रहने से वहां एडमिट महिला मरीज को रहने में डर लग रहा है. जले हुए मरीज की हालत को देखकर सभी सहम जा रहे हैं. बर्न मरीज के शरीर से उठने वाला दुर्गंध से वहां मौजूद मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है. यहां तक की बर्न मरीज के सामने रहने से अन्य मरीज खाना-पीना तक छोड़ दिये हैं.
जबकि बर्न मरीजो के लिए उनका अलग से वार्ड बनाया गया है. जिसमें सिर्फ बर्न मरीज जी रहते है. ऐसे मरीजों के देखभाल के लिए अलग से नर्स और हेल्पर की व्यवस्था रहती है. दरअसल कुछ दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर नीरज कुमार नामक एक व्यक्ति करंट लगने से पूरी तरह से झुलस गया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
भर्ती नीरज शनिवार को दोपहर के दो बजे दम तोड़ दिया. नीरज के मौत होने के बाद दो दिन बीत जाने के बाद भी बॉडी को वार्ड से नहीं निकाला गया है. मौजूद नर्स ने बताया कि नीरज को अस्पताल में भर्ती जीआरपी और नगर थाना पुलिस के सहयोग से किया गया था.
जबकि उनके परिवार का कोई भी पता अब तक नहीं चल पाया है. नीरज की मृत्यु होने के बाद नगर थाना को इसकी सूचना लिखित में दे दी गई है. लेकिन अब तक बॉडी को ले जाने के लिए कोई भी पुलिस कर्मी यहां नहीं पहुंचे हैं. जबकि बर्न वार्ड में मौत के बाद अन्य भर्ती मरीज वार्ड में रहने से मना कर दिया. जिसे फिलहाल वार्ड नंबर 38 महिला वार्ड में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement