18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगाड़ गाड़ी से 145 लीटर शराब जब्त, एक धराया

कटिहार : बलरामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जुगाड़ गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने उक्त मामले में पूर्णिया निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. सनद हो कि कटिहार में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. एसपी विकास कुमार के […]

कटिहार : बलरामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जुगाड़ गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने उक्त मामले में पूर्णिया निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. सनद हो कि कटिहार में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

साथ ही साथ शराब तस्करों समेत अन्य अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस शराब तस्करों एवं वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह सघन छापेमारी अभियान चला रही है. उधर शराब तस्कर भी पीछे नहीं हैं. शराब तस्कर को शराब की खेप पहुंचाने के लिए नये-नये उपाय ईजाद करते आ रहे हैं.
इसमें कुछ तस्कराें को सफलता भी हाथ लगती है, तो कुछ पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया, जब एसपी विकास कुमार के निर्देश पर बलरामपुर थाना पुलिस जिले के सीमावर्ती क्षेत्र, जो पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है, वहां सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर बलरामपुर थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में बलरामपुर पेट्रोल पंप के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी क्रम में बलरामपुर पुलिस ने एक जुगाड़ गाड़ी (पश्चिम बंगाल का भुटभुटी गाड़ी) को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका, तो देखा कि उस गाड़ी में प्लाई बोर्ड लोड था. थानाध्यक्ष ने ऊपर से प्लाई को उतारने को कहा. जुगाड़ गाड़ी में रखे कुछ प्लाई को गाड़ी से उतारते ही बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिली.
पश्चिम बंगाल से शराब लाकर पूर्णिया में बेचता था
शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्लाई के बीचो बीच बॉक्स नुमा जगह बनायी गयी थी. कटे भाग के उपर से प्लाई रखकर चालक शराब तस्करी कर रहा था, ताकि किसी को भी उस गाड़ी में शराब होने का संदेह भी न हो.
पर, सूचना व संदेह के आधार पर जब उस गाड़ी पर लदे प्लाई को हटाया गया, तो उसमें से 120 बोतल रॉयल स्टैग 750 एमएल विदेशी शराब, 24 केन बियर, ऑफिसर च्वाइस का 420 पैकेट टेट्रा पैक बरामद किया गया. गिरफ्तार मो मुख्तार पिता मो हफीस वीरपुर पोखरिया थाना सदर मुफस्सिल जिला पूर्णिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष श्री अमन ने बताया कि कुल 145.200 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर उसे जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें