कटिहार : बिहार के कटिहार में मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत के चकमन गांव में विवहित स्वीटी देवी (32) तथा उसकी नौ वर्षीय बेटी को उसके ही पिता हीरा नन्द मंडल ने दूसरी बीबी के चक्कर में पड़कर निर्मम हत्या कर शव को घर से दो सौ मीटर पर अपने ही मक्का के खेत में गाड़ दिया. घटना मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत के चकमन गांव में घटित हुई है. मृतका स्वीटी देवी व उसकी पुत्री चार दिनों से लापता थी जिसका शव बुधवार को बरामद किया गया है.
मोहनपुर पंचायत के अरमारा की शादी हिन्दू रिति रिवाज के साथ 12 वर्ष पूर्व हीरा नन्द मंडल के हुई थी. शादी के सात वर्ष बीतने के बाद दूसरी शादी कर लिया. इस शादी के बाद आरोप है कि स्वीटी देवी को उसके पति हीरा नन्द मंडल व सास उसे ससुराल में प्रताड़ित करने लगे. स्वीटी देवी को एक ही बेटी सिमरन थी. दूसरी पत्नी से दो बेटा है. चार दिनों से लापता स्वीटी देवी को बुधवार की दोपहर में परिजन व ग्रामीणों के साथ हीरा नन्द मंडल के केला खेत व मक्का खेत में ढूंढने पर मिट्टी धंसा व गिला होने पर शक हुआ.
परिजनों ने इसकी सूचना मनसाही थानाध्यक्ष राम चन्द्र मंडल को दिया. सूचना के बाद पुलिस ने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो मिट्टी के नीचे लाश होने की शंका हुआ. थानाध्यक्ष ने जेसीबी से मिट्टी खोदाई के दोरान स्वीटी देवी का शव बरामद हुआ. मक्का के खेत में ही कुछ दूरी पर उसकी बेटी सिमरन की भी लाश पुलिश ने मिट्टी के अंदर से बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा लेकिन शव सड़ गल जाने के कारण यहां पोस्टमार्टम नहीं हो सका. बताया गया कि भागलपुर शव को भेजा जायेगा.
दहेज नहीं मिलने पर की थी दूसरी शादी, साजिश कर की हत्या
घटना के संबंध में स्वीटी देवी के मायके वाले ने बताया कि चकमक गांव निवासी हीरानंद मंडल की शादी 12 साल पूर्व मोहनपुर अरमिरा के अजय सिन्हा की बड़ी पुत्री स्वीटी देवी के साथ हुई थी. बताया जाता है कि शादी के बाद स्वीटी को कई बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज नहीं मिला तो पति हीरा नंद मंडल ने पांच साल पूर्व दूसरी शादी कर ली. जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं.
दोनों पत्नी व उनके बच्चे चकमन में अपने पति के साथ ही रहता था. दहेज को लेकर हमेशा खटपट भी होते रहता था. विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन इसका असर हीरा नंद मंडल पर नहीं पड़ा. उसका अत्याचार लगातार बढ़ते ही गया. 9 अप्रैल को पति हीरानंद मंडल ने मोहनपुर अपने ससुराल अजय सिन्हा को खबर भेजा की उसकी पुत्री सात अप्रैल को अपनी बेटी को लेकर कहीं चली गई है. जिसके बाद अजय सिन्हा ने 9 अप्रैल को ही मनसाही थाना में अपनी पुत्री एवं नतिनी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. बेटी और नतिनी की तलाश शुरू कर दी.
तलाशी के क्रम में ही बुधवार कि सुबह हीरानंद मंडल के मकई के खेत में मिट्टी खोदने की निशान देखा गया. जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और इसकी सूचना मनसाही पुलिस को दी मनसाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर संदिग्ध स्थान पर खुदाई की मगर शव इतना नीचे दबा था कि जेसीबी मंगाकर खुदाई करनी पड़ी. 10 से 15 फीट नीचे से स्वीटी की लाश को निकाला गया. घटना को लेकर पीड़ित पिता अजय सिन्हा ने पति हीरानंद मंडल उसकी दूसरी पत्नी खुशबू कुमारी व सास सुनीता देवी के खिलाफ मनसाही थाने में मामला दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
घटना के बाद पति एवं उसकी दूसरी पत्नी एवं सास घर छोड़कर फरार हो गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हीरानंद मंडल ने मनसाही पुलिश को चकमा देने के नियत से अपनी पत्नी स्वीटी देवी के गुम होने की लिखित आवेदन पुलिश को दिया था.