Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट, चार घायल
कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के मंझेली में जमीनी विवाद में एक पक्ष के दो गुट में हुई हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर […]
कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के मंझेली में जमीनी विवाद में एक पक्ष के दो गुट में हुई हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गया.
जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में नइमुद्दीने ने बताया कि वह अपने घर पर छत बना रहा था.
उसी क्रम में उसका पड़ोसी मंजूर अली अपने पुत्र के साथ नईमुद्दीन का विरोध करने लगा. इस बात पर नईमुद्दीन ने कहा कि जब पीछे वह अपनी जमीन छोड़ी है तो फिर छत तीन इंच क्यों नहीं निकाल सकते है. इस बात पर मंजूर, कलंदर अली, शौकत ने नईमुद्दीन पर राॅड से हमला बोल दिया, जिसमें नईमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया.
अपने पिता को घायलावस्था में देख पुत्र नाजिर उसे बचाने गया आरोपितों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया. हालांकि इस मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आयी है जिसमें कलंदर अली सहित अन्य का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर थाना में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement