18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार मां बनने पर मिलेगा पांच हजार रुपये की सहायता : सीएस

जमुई : सरकार के द्वारा पहली बार मां बनने वाली महिला की सेहत को लेकर पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहन दास ने बताया कि राशि तीन किस्त में दी जा रही है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान ही लाभुक महिला का […]

जमुई : सरकार के द्वारा पहली बार मां बनने वाली महिला की सेहत को लेकर पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहन दास ने बताया कि राशि तीन किस्त में दी जा रही है.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान ही लाभुक महिला का पंजीकरण आंगनबाड़ी केंद्र पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आगामी 2020 तक पचीस हजार महिला को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है.
गर्भवती महिलाओं के सेहत को ध्यान में रखते हुए पीएमएमबीवाई योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीयन के बाद पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपया, कम-से-कम एक बार प्रसव पूर्व जांच कराने पर दो हजार तथा बच्चे के जन्म के पंजीकरण एवं टीकाकरण के बाद तीसरी किस्त के रूप में दो हजार रुपए लाभुक के खाता में दिया जा रहा है.
योजना से लाभ पाने की शर्त: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभ पाने के लिए गर्भवती महिलाओं को क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीयन कराना अनिवार्य है. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. लाभुक महिला का अपना बैंक खाता, आधार नंबर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा दिया गया स्वास्थ्य कार्ड भी होना आवश्यक है. तभी इस योजना का लाभ उन्हें मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें