Advertisement
पुलिस ने शराब तस्कर व शराबी को पकड़ा
कदवा : कदवा पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन लोगों को दस लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ व्यक्ति विदेशी शराब ले जा रहे हैं. पुलिस ने सोनैली बाजार में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में पहलागढ़ ग्राम निवासी […]
कदवा : कदवा पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन लोगों को दस लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ व्यक्ति विदेशी शराब ले जा रहे हैं. पुलिस ने सोनैली बाजार में तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों में पहलागढ़ ग्राम निवासी लव कुमार के हाथ से जब्त झोली में 750 एमएल का नौ बोतल विदेशी शराब एवं इसी के साथ गिरफ्तार गांधीनगर ग्राम निवासी विनोद पासवान के पास से जब्त झोले में 375 एमएल का आठ बोतल बरामद किया गया. इसी के साथ गिरफ्तार एक अन्य व्यक्ति पहलागढ़ ग्राम निवासी सागर कुमार सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा : कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रवींद्र कुमार ने बताया कि कोढ़ा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बसगड़ा चौक के समीप शराब के नशे में हो हंगामा करते हुए मो जाबिर को गिरफ्तार कर लिया. जिस के खिलाफ थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम के साथ मामला दर्ज करते हुए आरोपित को बुधवार कटिहार न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement