13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसेला कोसी पुल पर ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की हुई मौत

कुरसेला : कुरसेला कोसी सड़क पुल पर बुधवार की दोपहर ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर खलासी को गिरफ्तार कर लिया. चालक पुलिस पहुंचने से पहले ही भाग निकला. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज […]

कुरसेला : कुरसेला कोसी सड़क पुल पर बुधवार की दोपहर ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर खलासी को गिरफ्तार कर लिया. चालक पुलिस पहुंचने से पहले ही भाग निकला. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृत वाल्मिकी उर्फ गुड्डू यादव (26) पिता छंगुरी यादव कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का निवासी था. वाल्मिकी कुरसेला से शादी का कार्ड छपवा कर भाई रोहित यादव के साथ घर लौट रहा था. बाइक रोहित चला रहा था और गुड्डू पीछे बैठा था.
इसी बीच कुरसेला कोसी ब्रिज पार करने के क्रम में गुजर रहे ट्रक के हुक में गुड्डू का शर्ट फंस गया. हुक में शर्ट के फंसने से युवक नीचे गिर कर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया. ट्रक के पहिये से वाल्मिकी का सिर बुरी तरह कुचल गया. दुर्घटना के बाद उसे पीएचसी कुरसेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर से गांव में कोहराम मच गया.
परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. शादी की खुशियां गम में बदल गयी. वहीं वाल्मिकी की पिछले वर्ष शादी हुई थी. पत्नी तनूजा देवी समेत मां, बाप, बहन आदि का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी दहाड़ मार रोते हुए बेसुध होकर गिर रही थी. रोहित आर्मी का जवान है.
12 मार्च को उसकी शादी थी, जिसके लिए कार्ड छपवाकर दोनों भाई कुरसेला से लेकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने गुड्डू को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
जाम के दौरान बढ़ गये हैं हादसे
सड़क जाम के बीच मौत हादसा बनकर परिचालन करने वालो को काल कवलित कर रहा है. नेशनल हाइवे जाम के हालातों में गुजरने वाले को दुर्घटना से काल का ग्रास बना रही है. जानकारी अनुसार बीते तीन महीनों के बीच दर्जन के करीब लोगो की हादसे में मौत हो चुकी है.
मरने वालो में अधिकतर बाईक सवार है. जिनके वाहन दुर्घटना की चपेट में आकर मौते हुई है. मार्ग जाम को लेकर स्थानीय स्तरों पर बाइकों से लोग परिचालन करते है. बाइक सवारों की जिन्दगी सड़क पर आकर महफूज नहीं रहती है.
जरा सी आसवधानी व चूक बाइक सवारों की जिन्दगी लील जाती है. दुर्घटनाओं में कई युवा बाइक सवारों की मौत हुई है. सड़क जाम के बीच हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. एनएच का जाम आफत का कहर बन कर टूट रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें