फलका (कटिहार) : फलका थाने के पोठिया ओपी क्षेत्र के अमीन चौक गुदरी स्थान के समीप स्टेट हाईवे 77 पर मंगलवार को अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मियों को गोली मार कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये.
गोली लगने से एक कर्मी मुकेश यादव की मौत हो गयी. जबकि अन्य एक कर्मी के दाहिने हथेली में गोली लगने से घायल हो गया. तीसरा कर्मी बाइक के पीछे रहने से बाल-बाल बच गया.यल कुरसेला शाखा बंधन बैंक कर्मी साजन कुमार मंडल पोठिया निवासी ने बताया कि सभी बाइक से जा रहे थे कि अपराधियों ने सामने से गोली चला दी.