मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना के बाघमारा में खुदाई के दौरान कीमती दो अष्टधातु मूर्ति बरामद हुई है. 35 साल पहले तीन मूर्ति राम, लक्ष्मण और सीता की चोरी बाघमारा निवासी जगदीश सिंह के ठाकुरबाड़ी मंदिर से हुई थी.
मनिहारी थाने में जगदीश सिंह की ओर से प्राथमिकी भी 17 मार्च 1983 में दर्ज करायी थी. मनिहारी पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ उमाशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि दो अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई हैं. 35 साल पहले इसकी चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.