23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास पहुंच बीइओ ने की जांच मामला छात्रा के छत से कूदने का

बीइओ ने छात्रावास की वार्डन व छात्राओं से की पूछताछ कहा, जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी है आजमनगर : सालमारी राजकीयकृत उच्च विद्यालय की बालिका छात्रावास से छात्रा के छलांग लगाये जाने के प्रकरण को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के आलोक में बीइओ […]

बीइओ ने छात्रावास की वार्डन व छात्राओं से की पूछताछ

कहा, जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी है
आजमनगर : सालमारी राजकीयकृत उच्च विद्यालय की बालिका छात्रावास से छात्रा के छलांग लगाये जाने के प्रकरण को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के आलोक में बीइओ आजमनगर संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को स्थलीय जांच को पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि छात्रावास में उपस्थित सभी छात्राओं व वार्डन से पूछताछ की गयी. पूछताछ में पीड़ित छात्रा के मानसिक रूप से असंतुलित होने की बात बतायी. पूछताछ में वार्डेन फरजाना खातून व रात्रि प्रहरी पांडव कुमार ने भी पीड़िता को मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही.
वहीं बीइओ के जांच क्रम में यह चर्चा होती रही कि जांच में किसी महिला अधिकारी का भी होना जरूरी था. हालांकि इस बाबत जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा जांच टीम में एक महिला अधिकारी को होना चाहिए था. इससे जांच पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. उन्होंने मांग की कि डीएम व एसपी से किसी महिला अधिकारी की देखरेख में घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. सूत्रों के अनुसार मामले की भनक मुख्यमंत्री के कानों तक भी गयी है. मालूम हो कि 23 अगस्त को छात्रावास की छत से एक छात्रा ने छलांग दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. बीइओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें