20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चोरी का आरोप लगा बच्चे के पिटाई का वीडियो वायरल मामला : दो आरोपित गिरफ्तार

कटिहार : बिहार के कटिहार में पिछले दिनों सोशल मीडिया में बच्चे को बांधकर निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने पीड़ित बालक की पहचान कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाबत पीड़ित बालक के पिता […]

कटिहार : बिहार के कटिहार में पिछले दिनों सोशल मीडिया में बच्चे को बांधकर निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने पीड़ित बालक की पहचान कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाबत पीड़ित बालक के पिता के बयान पर सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सनद हो कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था. उसमें कुछ युवक एक 13 वर्षीय बच्चे को खंभे में हाथ व पैर में लोहे के जंजीर से बांध कर ताबड़तोड़ बेल्ट से पीट रहे थे. इस दौरान बालक उनसे रहम की भीख मांग रहा था. वह वहां वहां उपस्थित लोगों से भी रहम की भीख मांग रहा था. वह बार-बार कह भी रहा था कि उसने चोरी नहीं की है. बावजूद युवक उसे बेरहमी से पीट रहे थे. वहां खड़े लोग व महिलाएं तमाशबीन बन कर तमाशा देख रही थीं.

बच्चे की पिटाई देख कर वहां खड़ी महिलाओं का भी कलेजा नहीं पसीज रहा था कि बच्चे को पीट रहे युवक को इस प्रकार खुलेआम कानून हाथ में लेने से रोकें, लेकिन सभी वहां खड़े होकर तमाशबीन उस घटना को देख रहे थे. साथ ही उस युवक का सामान लौटाने की बात भी कह रहे थे. कुछ युवक वहां बच्चे की पिटायी का वीडियो भी बना रहे थे. उक्त वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया.

बालक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा पीटा
वायरल वीडियो के मामले में वार्ड पार्षद मो खालिक की मदद से पुलिस बच्चे तक पहुंची तथा बच्चे की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया. पीड़ित बच्चा शरीफगंज मुहल्ले के वार्ड संख्या 41 का निवासी मो नसीम अंसारी का पुत्र मो सद्दाम है. वह कूड़ा कचरा चुनकर उसे बेचता था. शरीफगंज में रहने वाले एक लॉज के कुछ छात्रों ने रविवार को उस बालक को अपने लॉज के समीप से पकड़ लिया और उसपर मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे खंभे में जंजीर के साथ बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटायी की.

मौके पर मौजूद लोग बनाते रहे वीडियो
इस दौरान वहां खड़े कुछ लोग ने वीडियो बनाते रहे, लेकिन उसकी मदद नहीं की. बच्चे की पिटाई वाला वीडियो कई ग्रुप होते हुए जिला प्रशासन के हाथ पहुंचा, तो पुलिस हरकत में आयी. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन ने शरीफगंज स्थित इलियास लॉज में छापेमारी कर आरोपित मो गुलजार व मो जमील को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित सद्दाम के बयान पर मो गुलजार व जमील तथा एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश में जुट गयी है. इधर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel