11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में तानाशाह की सरकार, आगामी चुनाव में सिखायेंगे सबक : तेजस्वी

कटिहार : संविधान बचाओ न्याय यात्रा की शुरुआत प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम से 10 फरवरी को किया. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में तानाशाह की सरकार चल रही है. यह सरकार गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ों पर जुल्म कर रही […]

कटिहार : संविधान बचाओ न्याय यात्रा की शुरुआत प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम से 10 फरवरी को किया. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में तानाशाह की सरकार चल रही है. यह सरकार गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ों पर जुल्म कर रही है. संविधान को बदलने के लिए नरेंद्र मोदी व आरएसएस साजिश कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार उनको सहयोग कर रहे हैं. इस सरकार को आने वाले चुनाव में सबक सिखाना है. मजबूती के साथ तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है, मुंह तोड़ जवाब देना है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि चोर दरवाजे से जनादेश को लात मारकर नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार बनाने का काम किया है. भाजपा, आरएसएस व जदयू के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं. इसे हमलोगों को बचाना है, आरक्षण को बचाने की जरूरत है. देश में कुछ लोग काबिज हो गये हैं. देश की माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी संपत्ति गरीब-गुरबा है. अंतिम पंक्ति पर बैठा व्यक्ति है. नीतीश सरकार बैशाखी की सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार हर घाट का पानी पी चुके हैं. कभी भाजपा तो कभी मांझी, कभी हमारे साथ सरकार बनाते हैं और पलटी मार जाते हैं. नीतीश कुमार सात पार्टी से अब तक गठबंधन कर चुके है. सभा में शामिल लोगों से पूछा आप लोग ही बताएं देश के किसी राज्य में चार साल में चार सरकार बनी है. कहते हैं विकास हुआ है. सरकार बनाने व गिराने से इनको फुरसत ही नहीं है तो विकास कहां से होगा.

राज्य में डबल इंजन की चल रही सरकार
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार चल रही है. बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज नहीं मिला. राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार, घोटाला पर घोटाला हो रहा है. धान घोटाला, शौचालय घोटाला, कटिहार में अनाज घोटाला हो रहा है, लेकिन राज्य का यह मुद्दा नहीं बना. अब चाचा नीतीश पांच साल ज्यादा से ज्यादा रहेंगे. जबकि हम 50 साल राजनीतिक में कम से कम रहेंगे. हमको शक्ति आपलोग शक्ति दें.

नरेंद्र मोदी ने गरीबों, दलितों को ठगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि दो करोड़ रोजगार, कालाधन, किसानों की आर्थिक दशा, बेरोजगारों को रोजगार, गरीबों की हालत सुधारने, महंगाई पर रोक लगाने का दावा करने वाली सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार जुमलों की सरकार बनकर रह गयी है. कोई काम नहीं हुआ. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी जेल जाने के दौरान एक बात कहा था. बिहार के गरीब गुरबा का सम्मान व रक्षा करना. सौ साल भी जेल में रहना पड़ेगा तो जेल में रहने को तैयार हैं. न्यायालय पर भरोसा है. जल्द ही बेल होगा.

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, सासंद तारिक अनवर, विधायक नीरज यादव, कांग्रेस विधायक पूनम पासवान, शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सासंद बूलो मंडल ने संबोधित किया. जबकि तनवीर हसन, कमरे आलम, विरष्ठ नेता विजय यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, युवा नेता रविंद्र यादव उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने मंच संचालन किया.

ये भी पढ़ें… VIDEO : न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी बोले, सांसद पप्पू यादव की राजद में ‘नो एंट्री’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel