20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की मौत, 11 वर्षीय बेटे ने कहा पापा ने मम्मी की गला दबाकर कर की हत्या

महिला की मौत, 11 वर्षीय बेटे ने कहा पापा ने मम्मी की गला दबाकर कर की हत्या

फोटो 19,20 कैप्शन- मौके पर मौजूद परिजन व मृतका की फाइल फोटो प्रतिनिधि, कोढा कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के वार्ड चार में रविवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका सुलोचनी देवी 32 वर्ष पति संदीप ऋषि की मौत के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. मृतका के परिजनों ने पति पर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है. कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. 11 वर्षीय बेटे ने कहा पापा ने मम्मी को मार डाला मृतका का 11 वर्षीय पुत्र निगम कुमार ने परिजनों को जो बताया वह दिल दहला देने वाला है. बच्चे के अनुसार, उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता ने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने बताया कि कई बार पापा मम्मी से मारपीट करते थे लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी और गला दबाकर हत्या कर दी. मामा का आरोप: बोरे में बंद कर पीटा गया मृतका के मामा टुनटुन ऋषि ने आरोप लगाया सुलोचनी की मौत सामान्य नहीं है. बल्कि संदीप ने पहले बोरे में बंद कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. पहले भी संदीप द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायतें सामने आ चुकी थी. भाभी का आरोप: पंचायत ने मामले को दबाने की कोशिश की मृतका की भाभी फूलो देवी ने सरपंच और वार्ड सदस्य पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया. कहा कि गांव के कुछ लोग मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. जब परिवार को रात 12 बजे सूचना मिली और वे घर पहुंचे. तब शव घर के अंदर पड़ा था और पुलिस को तुरंत सूचना दी गयी. गांव में मतभेद, पंचायत से इनकार वार्ड सदस्य उदय सिंह ने कहा कि पंचायत की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी. वहीं उप मुखिया पंचम कुमार सिंह ने इससे इनकार करते हुए कहा कि लड़की के परिजनों ने सीधे 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel