20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का नाश्ता बनाने में महिला आग से झुलसी, हालत गंभीर

मंगलवार सुबह खाना बनाने के दौरान एक 35 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गयी

भभुआ सदर. मंगलवार सुबह खाना बनाने के दौरान एक 35 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. यह हादसा बेलाव थाना क्षेत्र के बड़का गांव का बताया जाता है. हादसे के संबंध में बताया गया कि खाना बनाने के दौरान सुनील चौरसिया की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे आनन फानन में इलाज के लिए बेलाव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक तत्काल उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस द्वारा झुलसी हुई महिला अनीता देवी को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर ले गये. हादसे के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की सुबह अनीता देवी बच्चों को स्कूल जाने के लिए खाना बना रही थी. इस दौरान वह नाइटी पहनी हुई थी, खाना पकाने के लिए चूल्हा में लकड़ी और उपले जलाये गये थे, जब महिला ने चूल्हे से तसला को उठाया तो उसकी नाइटी में आग पकड़ लिया और वह चिल्लाने लगी, घर वाले दौड़कर तत्काल उसे आग से बचाया. परंतु तब तक महिला काफी झुलस चुकी थी. फिलहाल उसे हायर सेंटर ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel