दूसरी घायल महिला के पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत सोमवार को डंपर की टक्कर से पिकअप पर सवार हो गये थे घायल फोटो 17 मनोहरपुर गांव में मृतका के दरवाजे पर जुटी भीड़ प्रतिनिधि, दुर्गावती/चैनपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की एक महिला दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसकी मौत मंगलवार की शाम इलाज के दौरान वाराणसी के अस्पताल में हो गयी. जिसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं रात होने के कारण मृत महिला का शव बुधवार की सुबह अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भभुआ ले जाया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार को हाटा-दुर्गावती पथ पर भगवतीपुर गांव के पास अज्ञात डंपर की टक्कर से मजदूरों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया था. इस सड़क दुघर्टना में 11 मजदूर घायल हो गये थे. इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया था, जिनमें नौ घायलों को जिला अस्पताल भभुआ रेफर किया गया था. सभी घायल क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के एक ही परिवार के थे. यह सभी लोग भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में धान काटने (मजदूरी) के लिए गये हुए थे. सोमवार को कार्य संपन्न होने के बाद सभी अपनी मजदूरी लेकर पिकअप वाहन पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इस वाहन में कुल 15 लोग सवार थे. जैसे ही यह पिकअप वाहन भगवतीपुर के सामने पहुंची, एक अज्ञात डंपर की टक्कर से पलट गयी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छोटन मुसहर की पत्नी गुड़िया देवी, रामकिशुन मुसहर की पत्नी तेतरा देवी को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को तेतरा देवी की मौत हो गयी. मंगलवार की शाम शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. रात होने के कारण बुधवार को मृत महिला का शव अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भभुआ ले जाया गया. वहीं परिजनों में शामिल मृतका के पुत्र मनोज मुसहर ने इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान घायल तेतरा देवी की मौत हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में घायल छोटन मुसहर की पत्नी गुड़िया देवी के पेट में पल रहा बच्चा भी मृत पाया गया. फिलहाल गुड़िया देवी का इलाज वाराणसी के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

