10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंपर से घायल महिला का अधौरा के जिप सदस्य ने कराया इलाज

KAIMUR NEWS.डंपर से घायल हुई एक महिला को अधौरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह खरवार उर्फ राजू सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) ने अपने निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

प्रतिनिधि, भगवानपुर. डंपर से घायल हुई एक महिला को अधौरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह खरवार उर्फ राजू सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) ने अपने निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां ड्यूटी में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में उसका इलाज किया गया. बताया जाता है कि बुधवार की शाम करीब 5:15 बजे भगवानपुर-अधौरा पर चल रहे एक डंपर वाहन से एक महिला को धक्का लगने से वह घायल हो गयी. इस दौरान दर्जनों की संख्या में मौके पर जुटे लोग मूकदर्शक बने रहे. वहीं अधौरा पहाड़ी की ओर से भगवानपुर बाजार स्थित अपने निजी आवास के लिए अपने स्कॉर्पियो वहां से लौट रहे अधौरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य की नजर मौके पर जुटी भीड़ पर गयी और घायल महिला को देखते ही आनन-फानन में अपने स्कॉर्पियो में लादकर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसके इलाज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. एमओआइसी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि घायल महिला टोड़ी पंचायत के नयी बस्ती गांव निवासी लाल बच्चन पाल की 55 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी बतायी गयी है. जिसके बताये अनुसार उसे डंपर वाहन के धक्के से चोट लगी है. हालांकि, उसे किसी तरह का खतरा नहीं है, उसके कमर में चोट पहुंची है जिसे लेकर इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel