चैनपुर. थाना क्षेत्र के कुरई गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के बाद महिला चैनपुर थाना पहुंची, जहां उसके द्वारा आवेदन देते हुए गांव के दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया. पीड़ित महिला कुरई गांव निवासी छबीला चौबे की पत्नी निर्मला देवी बतायी जाती है. आवेदन में निर्मला देवी ने बताया कि वह अपने घर में थी, तो पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही रंगीला चौबे व श्रीराम चौबे दोनों भाई दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गयी. आवेदन में बताया कि उन्हें बचाने आयी उनकी पुत्री के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की और सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

