29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्याऊ घर का दुरुपयोग करने से सैकड़ों गैलन पानी हो रहा बर्बाद

शहर का वार्ड 12 इन दिनों भयंकर पेयजल संकट से गुजर रहा है. गर्मी के चलते लेयर भाग जाने से अधिकतर हैंडपंप और सबमर्सिबल बंद हो गये है

भभुआ सदर… शहर का वार्ड 12 इन दिनों भयंकर पेयजल संकट से गुजर रहा है. गर्मी के चलते लेयर भाग जाने से अधिकतर हैंडपंप और सबमर्सिबल बंद हो गये है. खासकर मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के आसपास स्थित मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, तो मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के नजदीक नगर पर्षद द्वारा बनाये गये प्याऊ घर के हजारों गैलन पानी प्रतिदिन एक निजी व्यक्ति द्वारा उपयोग किये जाने से नाली में गिरकर बर्बाद हो रहा है. दरअसल, नगर पर्षद द्वारा मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप पेयजल के संकट को देखते हुए स्थायी रूप से एक प्याऊ घर बनाया गया है, जहां आने जाने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, उक्त प्याऊ घर में लगे सबमर्सिबल चलाने की जिम्मेदारी नप ने एक निजी व्यक्ति को दे दी है. मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप रहनेवाले गौरव कुमार, बसंत कुमार सिंह आदि का कहना था कि नगर पर्षद ने प्याऊ घर की टंकी में पानी भरने के लिए सबमर्सिबल चलाने की जिम्मेदारी एक निजी व्यक्ति को दे दी है. उनका कहना था कि प्याऊ घर की टंकी भरने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगता है, लेकिन उक्त व्यक्ति दो-दो घंटे तक सबमर्सिबल चलाकर छोड़ दे रहा है, जिसके चलते प्रतिदिन हजारों गैलन नाली में गिरकर बर्बाद हो जा रहे है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. लोगों का कहना था कि उनके मुहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है, इधर प्याऊ घर के दुरुपयोग से प्रतिदिन हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहे है. लोगों ने इस मामले में नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय से स्थलीय जांच कर कीमती पानी बर्बाद करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. =शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप का मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel