भभुआ सदर. शहर के जगजीवन स्टेडियम के समीप शनिवार शाम हेरोइन जैसे मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करते एक शातिर धंधेबाज को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. धराया हेरोइन धंधेबाज सोनहन थानाक्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी चंद्रमा उपाध्याय का बेटा कृष्णा उपाध्याय बताया जाता है. तलाशी के दौरान धंधेबाज के पास से पुलिस ने 6.840 मिलीग्राम हेरोइन भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार, शनिवार को संध्या साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना मिली कि धंधेबाज हेरोइन जैसा मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहा है. सूचना पर गश्ती में एकता चौक पर रहे मो इरफान खान को धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया, जहां स्टेडियम के पिछले गेट पर मादक पदार्थ बेच रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो वह भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़ाये धंधेबाज को मेडिकल जांच कराने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

